img-fluid

ट्रंप के निशाने पर आए हूती विद्रोही, अमेरिका ने यमन में किया एयर स्ट्राइक, 24 की मौत

March 16, 2025

नई दिल्ली. अमेरिकी (US) राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के निशाने पर हूती विद्रोही (Houthi rebels ) आ गए हैं. शनिवार को अमेरिका ने यमन (Yemen) के हूती विद्रोहियों के खिलाफ़ सैन्य हमले शुरू कर दिए. इसमें यमन के 24 लोगों की मौत हो गई है.



दरअसल, हूती विद्रोही के समूह ने लाल सागर के शिपिंग के खिलाफ़ हमले किए थे. अमेरिका ने चेतावनी दी कि अगर हूतियों ने अपना अभियान नहीं खत्म किया तो नरक की बारिश होगी. ट्रंप ने हूतियों के मुख्य समर्थक ईरान को भी चेतावनी दी है कि उसे समूह को समर्थन तुरंत बंद कर देना चाहिए.

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान मुखातिब होते हुए कहा, “अगर संयुक्त राज्य अमेरिका को धमकी दी, तो अमेरिका आपको पूरी तरह से जवाबदेह ठहराएगा और हम इसके बारे में अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे.” हूती द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यमन के सना पर अमेरिकी हमलों में 24 नागरिक मारे गए और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए.

यूएस सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “15 मार्च को, अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने अमेरिकी हितों की रक्षा, दुश्मनों को रोकने और नौवहन की स्वतंत्रता को बहाल करने के लिए यमन में ईरान समर्थित हूती ठिकानों के खिलाफ सटीक हमलों सहित कई ऑपरेशन शुरू किए.”

किस जगह पर हुआ US अटैक?
रिपोर्ट के मुताबिक, सना के निवासियों ने बताया कि हमले में हूती विद्रोही समूह के गढ़ में एक इमारत को निशाना बनाया गया. अब्दुल्ला याहिया कहते हैं कि विस्फोट खतरनाक थे और उन्होंने पड़ोस को भूकंप की तरह हिला दिया. हमले ने महिलाओं और बच्चों को डरा दिया.

हूती विद्रोहियों ने नवंबर 2023 से शिपिंग को निशाना बनाते हुए 100 से ज़्यादा हमले किए हैं. उनका कहना है कि वे गाजा में हमास के साथ इजरायल के युद्ध को लेकर फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता में हैं.

पिछले दिनों, हूती विद्रोहियों ने दो जहाजों को डुबो दिया, एक और को जब्त कर लिया और करीब चार नाविकों को मार डाला. इस हमले ने ग्लोबल शिपिंग को बाधित कर दिया, जिससे कंपनियों को दक्षिणी अफ्रीका के आस-पास लंबी और ज्यादा महंगी यात्राओं के लिए मजबूर होना पड़ा.

Share:

भारत ने UN में कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान को फिर लताड़ा, ट्रेन हाईजैक में लगे आरोपों को नकारा

Sun Mar 16 , 2025
नई दिल्ली। भारत सरकार (Government of India) ने पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक (Balochistan train hijack) में भारत (India) के शामिल होने के आरोपों को सख्त शब्दों में नकारते हुए कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि आतंकवाद का केंद्र कहां है। इसके साथ ही पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र में जम्मू-कश्मीर मुद्दे (Jammu and […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved