• img-fluid

    अपात्रों को बांट दिए आवास, अब खुल रही परतें

  • November 25, 2022

    • गरीबों की जगह अमीरों को स्वीकृत कर दिए आवास

    गुना। नगरपालिका गुना में पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार की परतें खुलती जा रही हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट में महिला पार्षद ने अपर कलेक्टर को शिकायती आवेदन देकर आरोप लगाया कि नपा के कर्मचारी और कुछ जनप्रतिनिधि गरीबों के खाते में किश्त की राशि डालने और पीएम आवास स्वीकृत कराने को लेकर 35 हजार रुपये की राशि ले रहे हैं। साथ ही गरीबों की जगह अमीरों को आवास दिए जा रहे हैं। अपर कलेक्टर ने इस मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं।



    पार्षद ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
    शहर के वार्ड-25 की भाजपा पार्षद ममता तोमर ने अपर कलेक्टर आदित्य सिंह को शिकायती आवेदन देकर पीएम आवास में भ्रष्टाचार और एक आवास को स्वीकृत कराने पर नपा कर्मचारियों द्वारा 35 हजार रुपये की रिश्वत ली जा रही है। हालांकि, अपर कलेक्टर के पास शिकायत पहले भी पहुंची थी, जिसके चलते एक नपा कर्मचारी को अटैच किया गया था। अब अपर कलेक्टर वार्डों में टीम भेजकर जांच कराएंगे। साथ ही पार्षद द्वारा नपा कर्मचारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी।

    2016 का मामला
    अपर कलेक्टर ने कहा कि नपा में पीएम आवास योजना मामले की जांच की गई थी, जिसमें सामने आया कि वर्ष 2016 में जिन हितग्राहियों को पीएम आवास स्वीकृत किए गए थे, उनको आवास की राशि खाते में नहीं डाली गई है। अब वरीयता के आधार पर उनको आवास की राशि डाली जाएगी। वरीयता क्रम के अनुसार राशि डालने के निर्देश नपा प्रशासन को दिए हैं।

    कलेक्टर के पास पहुंचा मामला
    भाजपा पार्षद ममता तोमर ने कहा कि शहर के कई वार्डों में अपात्र हितग्राहियों को पीएम आवास दिए गए हैं। जिनके पक्के मकान बने हैं, उनको भी आवास स्वीकृत किए गए हैं। इस मामले की जांच करने का आग्रह उन्होंने अपर कलेक्टर से किया है। अपर कलेक्टर के पास अभी हाल में एक अपात्र हितग्राही का मामला पहुंचा है, जिसकी वह जांच कर रहे हैं।

    Share:

    अवैध रूप से हो रहे नशे के कारोबार पर आखिर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई

    Fri Nov 25 , 2022
    कई शराब ठेकेदार भी खुलेआम करवा रहे हैं धंधा आबकारी विभाग के अधिकारियों ने आंखें कि बंद है, युवा पीढ़ी का भविष्य हो रहा है बर्बाद सिरोंज। सीएम के गृह जिले में अवैध रूप से नशे के कारोबार पर रोक लगाने की जगह पर उस को बढ़ावा देने का काम आबकारी विभाग के द्वारा किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved