उज्जैन। इंदौर रोड पर गोयला खुर्द में 2.8 हैक्टेयर जमीन पर मप्र हाउसिंग बोर्ड की शिवांगी परिसर इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने बनाई जा रही है। यहां ृ100 से अधिक मकान बनाने की योजना है। करीब 8 माह में काम पूरा करने का टारगेट था, लेकिन भूमि को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिका के बाद अगली सुनवाई तक यहां काम रोक दिया गया है।
लंबी कानूनी लड़ाई के बाद मिली थी जमीन, अब फिर काम रोका
गोयलाखुर्द में शिवांगी परिसर प्रोजेक्ट का काम देख रहे हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी निर्मल गुप्ता ने बताया कि उक्त जमीन लंबे समय तक कोर्ट केस के बाद विभाग को मिली थी। इंदौर रोड पर 2.8 हैक्टेयर की जिस जमीन पर कॉलोनी बनाई जा रही है व 4.19 हेक्टेयर उस जमीन का हिस्सा है । जिसका आवंटन 18 साल पहले 96 लाख रुपये लेकर राजस्व विभाग ने हाउसिंग बोर्ड को दिया था। कम मुआवजा को लेकर भूस्वामियों ने हाईकोर्ट, फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। कुछ साल पहले इस जमीन का फैसला बोर्ड के पक्ष में आया। इससे पहले 0.61 हैक्टे. जमीन पर कब्जा लेकर बोर्ड ने 33 मकान बनाकर लोगों को आवंटित किए थे। शेष 3.58 हैक्टेयर जमीन अटकी पड़ी थी। इसमें से 2.8 हैक्टे. पर शिवांगी परिसर तो शेष जमीन पर व्यवसायिक निर्माण किए जाने की प्लानिंग है। श्री गुप्ता ने बताया कि हाईकोर्ट में भूमि स्वामियों द्वारा फिर से दायर याचिका के बाद अगली सुनवाई तक शिवांगी परिसर में निर्माण कार्य रोक दिया गया है तथा माननीय कोर्ट के आदेश के मुताबिक यथा स्थिति रखी जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved