दरगाह कमेटी पर धमकी का आरोप
बरेली। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में दरगाह (Dargah) के निकट रहने वाले सैकड़ों हिंदुओं (Hindus) में जबरदस्त खौफ है। यहां हिंदुओं को लगातार धमकाया जा रहा है और मकान (Houses) बेचने ( Sell) को मजबूर किया जा रहा है।
दरगाह (Dargah) के आसपास रहने वाले सैकड़ों हिंदुओं ने अपने घर के बाहर मकान बेचने की तख्तियां लगा रखी हैं। बताया जा रहा है कि दरगाह (Dargah) अल जहरत कमेटी के लिए हिंदुओं को धमकाया जा रहा है और उन्हें मकान बेचने को मजबूर किया जा रहा है। इलाके से अब तक 10 हिंदू परिवार मकान बेचकर जा चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved