इन्दौर। मच्छी बाजार (fish market) में कान्ह नदी किनारे बने कई मकानों को शिफ्ट कराने का मामला गत एक वर्ष से उलझन में पड़ा हुआ था। रहवासी बुढ़ानिया की मल्टी में फ्लैट लेने को तैयार नहीं थे। कल निगम अफसरों (corporation officers) की समझाइश के बाद कई लोग तैयार हो गए और 17 लोगों ने फ्लैट के लिए डाउन पैमेंट जमा कर दिया और कुछ लोग आज डाउन पेमेंट (down payment) जमा करेंगे।
नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा कान्ह नदी के कई हिस्सों को संवारने की कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन मच्छी बाजार में यह मामला उलझन में पड़ा हुआ था, जबकि कृष्णपुरा, जयरामपुर (Jairampur), हरसिद्धि (Harsiddhi), गणगौर घाट (Gangaur Ghat), चंद्रभागा (Chandrabhaga) और कई अन्य क्षेत्रों में काम पूरा हो चुका है। नगर निगम अधिकारियों ने मच्छी बाजार में पिछले दिनों सरवटे टू गंगवाल सडक़ की बाधाएं हटाई थीं और साथ ही नदी के कुछ हिस्सों को संवराने का काम भी शुरू करा दिया था।
नगर निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक मच्छी बाजार के करीब सवा सौ से ज्यादा परिवारों के मकान नदी के समीप होने वाले सौंदर्यीकरण के कार्यों में बाधक है, जिन्हें नोटिस दिया गया था और उन्हें एक साल पहले ही निगम द्वारा बुढ़ानिया में बनाई जा रही मल्टी में फ्लैट आवंटन किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन कई लोगों ने वहां फ्लैट में जाने से इनकार कर दिया था। दो बार निगम के अधिकारी क्षेत्र (Corporation’s jurisdiction) के रहवासियों को ले जाकर वहां फ्लैट बता आए थे। कल स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों ने रहवासियों से एक बार फिर चर्चा की और उन्हें इस बात के लिए तैयार किया। अधिकांश रहवासी शिफ्ट होने को तैयार हो गए हैं और उनमें से 17 लोगों ने 20-20 हजार का डाउन पेमेंट निगम में जमा भी करा दिया। शेष 1 लाख 80 हजार की राशि बैंक लोन अथवा रहवासियों द्वारा अपने स्तर पर निगम को दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि कुछ शेष रह लोग एक, दो दिनों में राशि जमा करवाने वाले हैं।
शिफ्टिंग के लिए मदद करेगा रिमूवल अमला
नगर निगम अधिकारियों (municipal officers) के मुताबिक मच्छी बाजार में नदी के छोर पर बनाए गए मकानों में रहने वाले लोगों का सामान शिफ्ट कराने के लिए निगम का पूरा अमला तैनात रहेगा। जल्द ही राशि जमा कराने की प्रक्रिया के बाद उनकी शिफ्टिंग शुरू कराई जाएगी। इसके लिए निगम का रिमूवल अमला और कई डंपर वहां तैनात रहेंगे, ताकि लोगों का सामान बुढ़ानिया मल्टी में पहुंचाया जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved