img-fluid

टाइगर 3 रिलीज से पहले ही इस शहर में टंग गए हाउसफुल के बोर्ड, फैंस बेताब

November 12, 2023

मुंबई: सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली पर धमाका करने को तैयार है. इस फिल्म में भाईजान के साथ कटरीना कैफ भी नजर आने वाली हैं. डायरेक्टर मनीष शर्मा की मूवी को देखने के लिए फैंस गाजियाबाद में बेताब हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू हो गई थी. अब इसके आंकड़े भी सामने आ गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘टाइगर 3’ अपने ओपनिंग डे पर कमाल करने वाली है.

फर्स्ट डे शो के लिए ‘टाइगर 3’ की धड़ल्ले से बुकिंग फैंस कर रहे है. रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक अपने ओपनिंग डे के लिए फिल्म के 6 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके है. इसकी कमाई लगभग 16.52 करोड़ रुपये बन रही है. ये आंकड़ा फिल्म के हिंदी, तमिल और तेलुगू वर्जन को मिलाकर हुई बुकिंग का है. माना जा रहा है कि ‘टाइगर 3’ अपने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. लोनी के मूवी मैजिक सिनेमा में सुबह 10 बजे से लेकर रात के 10:15 तक सारे शो बुक है.


गजियाबाद में इन जगहों पर देख सकते है टाइगर -3
भाईजान की इस फिल्म का इंतजार फैन लंबे समय से कर रहें थे. गाजियाबाद में आप यह फिल्म अप्सरा सिनेमा (दिलशाद गार्डन, बॉर्डर) मिराज सिनेमास (राजेंद्र नगर), मूवीमैक्स पेसिफिक मॉल, वेव कौशाम्बी, पीवीआर ईडीएम गाजियाबाद, मूवी मैजिक लोनी , पीवीआर महागुन (वैशाली), भूटानी सिनेप्लेक्स (वर्ल्ड स्क्वायर मॉल), न्यू यूएस सिनेमा (आदित्य मॉल), यूएस सिनेमाज (इंदिरापुरम), ईनॉक्स (शिप्रा मॉल) आरआर सिनेमा (जयपुरिया मॉल), पीवीआर (राज नगर एक्सटेंशन), वेव सिनेमाज (आरडीसी), पीवीआर ऑपयूलैंड, सिल्वर सिटी मल्टीपलेक्स में आप फिल्म देख सकते है. ज्यादातर सिनेमा हॉल में सुबह 9 बजे से पहला शो दिखाएंगे जो रात के 11 बज तक चलता रहेगा.

जानिए फिल्म की कहानी
टाइगर -3 के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस मूवी में सलमान खान फिर एक बार रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर का किरदार निभाते नजर आने वाले है. उनके साथ जोया के किरदार में कैटरीना कैफ होगी.

Share:

मध्यप्रदेश में कड़ी टक्कर

Sun Nov 12 , 2023
बेहद सटीक अनुमान लगाता है देश का सबसे बड़ा फलौदी सट्टा बाजार निर्दलीय व बागियों का भी सरकार में हो सकता है बड़ा किरदार कांग्रेस का पलड़ा भारी…114 से 117 सीटों तक भोपाल। देश के सट्टा बाजार ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया है। यहां के सट्टा बाजार के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved