आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए, पुलिस ने केस दर्ज किया
इंदौर। पुरानी रंजिश में एक युवक के घर दो लोग आग लगा गए। पुलिस (Police) ने आग लगाने वालों पर केस दर्ज किया है। वे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में भी कैद हुए हैं। आग लगाने से पहले पेट्रोल भी डाला गया था। जिस घर में आग (FIre) लगाई उसमें 9 लोग सो रहे थे।
चंदन नगर पुलिस ने बताया कि अभिषेक पगारे निवासी राजनगर के घर वारदात हुई। अभिषेक ने आरोप लगाया कि आराधना नगर का एक युवक और उसका साथी सीसीटीवी कैमरे में आग लगाते हुए कैद हुए हैं। आग लगाने वाले का अभिषेक के भाई से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में परसों रात को वह साथी के साथ अभिषेक के घर पहुंचा और खिडक़ी से पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद दोनों भाग गए। जिस समय घर में आग लगी उस दौरान अभिषेक और उसके परिवार के 9 लोग अंदर सो रहे थे। गनीमत रही कि अभिषेक का भाई हर्ष रात को क्रिकेट का नाइट टूर्नामेंट खेलकर घर आया और घर में आग जलती देख घर के अन्य लोगों को जगाया और फिर आग बुझाई। घर में दो गैस टंकियां और घर के बाहर 7 वाहन भी खड़े थे। गनीमत रही कि आग उन तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। उधर, अभिषेक का कहना है कि मोहल्ले में करीब 30 घर ऐसे हैं, जो आपस में सटे हुए हैं। अगर आग समय पर नहीं बुझाई जाती तो पूरे मोहल्ले को चपेट में ले लेती।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved