img-fluid

33 फीसदी तक बढ़े मकानों के दाम, मजबूत मांग व बढ़ी लागत से औसत कीमतों में बढ़ोतरी

November 24, 2023

नई दिल्ली। देश के सात प्रमुख शहरों में पिछले तीन वर्षों मकानों की औसत कीमतें 13-33 फीसदी तक बढ़ गई हैं। मजबूत मांग और बढ़ी लागत के कारण औसत आवास कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है। रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक की बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के गाचीबावली में तीन वर्षों में औसत आवास कीमतें सबसे अधिक 33 फीसदी बढ़ी हैं। हैदराबाद के ही कोंडापुर में आवासीय संपत्तियों की कीमतों में 31 फीसदी और बंगलूरू के व्हाइटफील्ड में 29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


दिल्ली-एनसीआर में 27 फीसदी तक वृद्धि
दिल्ली-एनसीआर और मुंबई महानगर में तीन वर्षों में मकानों की औसत कीमतें 13-27 फीसदी तक बढ़ी हैं। एनसीआर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में औसत कीमत 27 फीसदी, नोएडा सेक्टर-150 में 25 फीसदी और गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में 21 फीसदी बढ़ी है। पुणे में आवासीय संपत्तियों की कीमतों में 25 फीसदी तक, चेन्नई में 19 फीसदी तक और कोलकाता में 24 फीसदी तक वृद्धि दर्ज की गई।

बड़े मकानों की मांग बढ़ी
सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया के सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक रवि अग्रवाल ने कहा कि जमीन के दाम बढ़ने और निर्माण लागत में वृद्धि के बीच लोगों में उन्नत सुविधाओं के साथ बड़े मकानों की मांग बढ़ी है। इसका असर आवासीय संपत्तियों की कीमतों पर पड़ा है।

Share:

100 करोड़ के बैंक फ्रॉड के जूठे आरोप के बीच भी सूरत की हाईटेक स्वीट वॉटर टेक्नोलॉजी कंपनी अब यूरोपीय बाजार में कर रही है प्रवेश

Fri Nov 24 , 2023
कंपनी पर जूठे आरोप लगाकर बदनाम करने का षड्यंत्र रचने वालों के खिलाफ कोर्ट में दायर किया गया 500 करोड़ की मानहानि का दावा हाईटेक स्वीट वॉटर टेक्नोलॉजी कंपनी (Hitech Sweet Water Technology Company) के संचालक विजय शाह ने कहा कि हाईटेक कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के स्वच्छ भारत, स्वच्छ जल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved