• img-fluid

    ठगी के पैसे से इंदौर में सास के नाम से मकान तो भुसावल में लोन किया चुकता

  • February 08, 2023

    इंदौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने कल महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) के धोखाधड़ी (Fraud) के प्रकरण में रोशन सचदेवा और हरीश शर्मा को गिरफ्तार किया था। ये लोग फरार चल रहे थे। जो इंदौर में चोइथराम मंडी ( Choithram Mandi) के पास किराए का मकान लेकर रह रहे थे। पुलिस ने उनके पास से लाखों का माल भी जब्त किया है। आरोपी पहले ड्राइवर बनकर ट्रक मालिकों से संपर्क करते थे और फिर किराए पर ट्रक ले लेते थे। बाद में इस ट्रक में माल भरकर उसे माल सहित बेच देते थे। इन लोगों ने इंदौर के तेल व्यापारी से ट्रक लेकर बीस लाख का तेल बेच दिया तो छत्तीसगढ़ से ट्रक चुराकर लाखों का एल्युमिनियम बेच दिया। इसके अलावा अहमदाबाद से सरिये का ट्रक चुराकर बेचा था। तीन मामलों में ये फरार चल रहे थे। बताते है कि रोशन के खिलाफ आठ से अधिक केस दर्ज हैं। जब क्राइम ब्रांच ने ठगी के पैसे के बारे में पूछताछ की तो रोशन ने बताया कि उसने भुसावल में एक मकान खरीदा था, जिसका नौ लाख का लोन बाकी था। वह उसने इस पैसे से चुकता कर दिया, वहीं इंदौर में हवाबंगले के पास उसकी सास के नाम से एक मकान खरीदा है, जिसमें नौ लाख रुपए दिए हैं। उसकी सास जूनीइंदौर क्षेत्र में रहती है, जबकि वह भुसावल का रहने वाला है व इंदौर में किराए के मकान में रहकर फरारी काटता है।


    हैदराबाद की काली उड़द बेचने के चक्कर में पकड़ाए
    पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी का उड़द बेचने के चक्कर में सैंपल लेकर इंदौर की मंडी में घूम रहे हैं। इस पर टीम ने उनको दबोचा तो पता चला कि हैदराबाद से इन लोगों ने एक उड़द का ट्रक उड़ाया है, जिसकी कीमत लाखों रुपए है। ट्रक का जीपीएस सिस्टम निकालकर फेंक दिया है। इस मामले में अभी केस भी दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस ने ट्रक और उड़द जब्त कर ली है, वहीं अब पुलिस लोन की राशि और इंदौर के मकान की जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि ठगी के पैसे की वसूली हो सके।

    Share:

    डायबिटीज मरीज इन आदतों से आज ही बना लें दूरी, वरना सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक

    Wed Feb 8 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। डायबिटीज (Diabetes) आज के समय की सबसे तेजी से बढ़ती बीमारियों में एक है. भारत में विशेष रूप से पिछले एक दशक में डायबिटीज रोगियों (diabetic patients) की संख्या में तेज उछाल देखा गया है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, बढ़ती उम्र और फैमिली (age and family) हिस्ट्री की वजह से यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved