अशोकनगर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के अशोकनगर (ashoknagar) में भारी बारिश (heavy rain) की वजह से कच्चा मकान गिरने (collapse of a kutcha house) से दो भाइयों की मौत (Two brothers died) हो गई. घटना जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर बमोरी ताल गांव में हुई. बताया जाता है कि दोनों भाई मकान से मवेशियों को निकालने गए थे. मवेशियों को तो उन्होंने घर में से निकाल दिया, लेकिन इसी दौरान छत गिरने से दोनों उसके नीचे दब गए.
दोनों भाइयों की मौके पर मौत हो गई. उनके अलावा एक भैंस भी छत के नीचे दब गई. बता दें, जिले में भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से दर्जनों कच्चे मकान गिर चुके हैं. शाढ़ौरा तहसील के तहत आने वाला गांव बमोरी ताल में भी कडोरा का दो मंजिला कच्चा मकान जब गिरने वाला था, उस वक्त सगे भाई भोला (26) पुत्र कडोरा, राजेश (20) पुत्र कडोरा हरिजन कच्चे घर में बंधी भैंस व बकरियों को निकालने अंदर घुस गए. जल्दबाजी में उन्होंने बकरियां तो निकाल दी, लेकिन जैसे ही भैंस को निकाल रहे थे, तो इसी दौरान मकान भरभरा कर गिर गया, जिससे दोनों भाई व भैंस उसी में दब गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved