img-fluid

एयर एम्बुलेंस के लिए प्रति घंटे की दर से किराया किया तय

June 26, 2024


इंदौर। पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने आपातकालीन त्वरित चिकित्सकीय (emergency rapid medical) सेवाओं के लिए पीएमश्री एयर एम्बुलेंस (PMSHREE Air Ambulance) सुविधा शुरू की, जिसमें अभी एक आयुष्मान कार्डधारी को नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई। वहीं हेली एम्बुलेंस सहित अन्य का संचालन सभी जिलों में किया जाएगा और उच्च स्तरीय प्रशिक्षित चिकित्सकीय और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा।


पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा सडक़ों एवं औद्योगिक स्थलों में होने वाले हादसों, प्राकृतिक आपदा में गंभीर पीडि़त घायल व्यक्ति को त्वरित उपचार के लिये हवाई परिवहन सुविधा उपलब्ध करायेगी। हृदय सम्बंधित अथवा अन्य विभिन्न गंभीर बीमारियों जिसमें रोगी, पीडि़त को तत्काल इलाज की आवश्यकता होने की स्थिति में मरीजों को अच्छे एवं उच्चतम चिकित्सा संस्थानों में त्वरित उपचार के लिये हवाई परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। एयर एम्बुलेंस सेवा के लिए 01 हेली एम्बुलेंसएवं 01 फिक्स्ड विंग कनवर्टेड फ्लाइंग एम्बुलेंस का संचालन किया जा रहा है, जो कि प्रदेश के सभी जिलों एवं प्रशासनिक विभागों के नागरिकों की सेवा में तैनात हैं। एयर एम्बुलेंस में उच्च स्तरीय प्रशिक्षित चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टाफ की टीम हमेशा तैनात रहती है। सडक़ एवं औद्योगिक दुर्घटना अथवा प्राकृतिक आपदा में पीडित को राज्य के अंदर एवं बाहर शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय में निशुल्क परिवहन किया जाएगा। आयुष्मान कार्डधारी के उपचार के लिये राज्य के अंदर एवं राज्य के बाहर सभी शासकीय एवं आयुष्मान सम्बद्ध अस्पतालों में उपचार हेतु निशुल्क परिवहन किया जाएगा।

Share:

एक नंबर विधानसभा की बस्ती के युवाओं को नशे से मुक्ति के लिए शिविर

Wed Jun 26 , 2024
एक नंबर विधानसभा की अधिकांश बस्तियों में बिकता है नशा, युवाओं की जिंदगी हो रही बर्बाद इन्दौर। एक नंबर विधानसभा की कई कालोनियों में नशे की गिरफ्त में युवा आते जा रहे हैं। यहां कुछ कालोनियां ऐसी हैं, जहां युवा पावडर का नशा करते हैं। ऐसे युवाओं को नशे की लत से उबारने या उनके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved