नई दिल्ली । भारत (India)ने 20 साल के बाद आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड (New Zealand)को हराकर रिकॉर्ड बनाया। रोहित शर्मा ने दमदार बल्लेबाजी (batting)से कई रिकॉर्ड बनाए। इसी तरह विराट कोहली ने भी 95 रनों की पारी खेलकर कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसी दौरान डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने भी एक ग्लोबल रिकॉर्ड बना दिया। अभी तक किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में इतनी व्यूअरशिप रिकॉर्ड नहीं हुई, जितनी इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 मैच में हुई। ये सब डबल एक्साइटमेंट में हुआ।
दरअसल, भारतीय टीम को आखिरी के 10 ओवरों में जीत के लिए 49 रन बनाने थे। विराट कोहली 71 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में डबल एक्साइटमेंट था कि विराट कोहली क्या फिर से लगातार दूसरा शतक पूरा कर पाएंगे और क्या पहली बार टीम इंडिया न्यूजीलैंड को 20 साल के बाद मात देगी। ऐसे में लोग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख रहे थे। एक समय ऐसा आया, जब कंकरंट व्यूअरशिप हॉटस्टार पर 4.3 करोड़ (43 मिलियन) थी।
अभी तक के इंटरनेशनल क्रिकेट या लीग क्रिकेट के इतिहास में हाईएस्ट पीक कंकरंट व्यूअरशिप का रिकॉर्ड जियोसिनेमा के नाम दर्ज था। आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स मैच के दौरान 3.5 करोड़ (35 मिलियन) लोगों ने एक साथ मैच को डिजिटली लाइव देखा था। वहीं, हॉटस्टार पर ये रिकॉर्ड 35 मिलियन का ही इसी वर्ल्ड कप के भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान बना था, लेकिन वहां एक्साइटमेंट कम था।
इसके अलावा एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान भी हॉटस्टार ने नया रिकॉर्ड बना था, जब कंकरंट व्यूअरशिप 2.8 करोड़ यानी 28 मिलियन थी। हालांकि, अब ये सारे रिकॉर्ड 22 अक्टूबर को धर्मशाला में पहाड़ों के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान टूट गए, क्योंकि दर्शक विराट कोहली का शतक और टीम इंडिया की जीत देखने के लिए उतावले थे। हालांकि, विराट का शतक तो नहीं हुआ, लेकिन टीम इंडिया को जीत जरूरत मिली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved