img-fluid

Aryan khan संग एनसीबी कार्यालय में दिखा होटल व्यवसायी कुणाल जानी

October 25, 2021

मुंबई। क्रूज ड्रग पार्टी मामले (Cruise Drug Case) में एक स्वतंत्र गवाह ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में फरार गवाह केपी गोसावी (absconding witness KP Gosavi) एनसीबी कार्यालय(NCB Office) में अभिनेता शाहरुख खान(actor shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का एक ऑडियो रिकॉर्ड करते हुए दिख रहा है। साथ ही इस वीडियो में होटल व्यवसायी कुणाल जानी (Hotelier Kunal Jani) भी अलग कुर्सी पर बैठा दिखाई देता है। कुणाल जानी (Kunal Jani) को हाल ही में मादक पदार्थ के एक अन्य मामले में गिरफ्तार(Arrested) किया गया था।


स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल ने मीडियाकर्मियों के साथ यह वीडियो साझा किया। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एनसीबी दफ्तर में काले कपड़ों में होटल व्यवसायी कुणाल जानी कुर्सी पर बैठा है और एक शख्स आर्यन का ऑडियो रिकॉर्ड कर रहा है।
अब कुणाल के दफ्तर में दिखने के बाद अटकलें लगने लगी हैं कि इस महीने की शुरुआत में क्रूज जहाज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा की गई छापेमारी से उसका कुछ संबंध था, जिसमें आर्यन खान और अन्य की गिरफ्तारी हुई।
हालांकि, एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक कुणाल जानी को एक अलग ड्रग मामले में एजेंसी ने गिरफ्तार किया था और जब आर्यन खान को वहां लाया गया तो वह कार्यालय में मौजूद था क्योंकि उस समय उसका बयान भी दर्ज किया जा रहा था।
व्यवसायी कुणाल जानी को एनसीबी ने 30 सितंबर को ड्रग के एक मामले में गिरफ्तार किया था, जिसमें अभिनेता अर्जुन रामपाल की संगिनी का भाई अगिसिलास डेमेट्रियड्स भी एक आरोपी है। डेमेट्रियड्स पर ड्रग सिंडिकेट चलाने का आरोप है।

सुशांत राजपूत मौत मामले में आया था जानी का नाम
एनसीबी सूत्रों ने बताया कि जानी का नाम सबसे पहले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले में सामने आया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों को जानी और रिया चक्रवर्ती के फोन से एक चैट मिली थी, जिसमें ड्रग्स पर चर्चा की जा रही थी।
साथ ही कुणाल जानी के होटल में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पार्टनर हैं। कुंद्रा अश्लील फिल्म के एक मामले में आरोपी हैं, जो पिछले महीने जमानत पर जेल से बाहर आए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद एनसीबी पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं साथ ही इस वीडियो को शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।

Share:

गंगा नदी की 68 जगह स्नान के लायक, पानी की गुणवत्ता में हुआ सुधार: एनएमसीजी

Mon Oct 25 , 2021
नई दिल्ली। स्वच्छ गंगा (clean ganga) के लिए राष्ट्रीय मिशन National Mission (NMCG के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा(Director General Rajeev Ranjan Mishra) का दावा है कि गंगा के पानी की गुणवत्ता (Ganga water quality) में 2014 के बाद से उल्लेखनीय सुधार हुआ है। राजीव रंजन मिश्रा(Rajeev Ranjan Mishra) ने बताया कि गंगा के 97 निगरानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved