img-fluid

इंदौर में होटल वृंदावन के मालिक की जिम में वर्कआउट के दौरान मौत

January 05, 2023

इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर (Indore) में एक होटल मालिक की हार्ट अटैक (heart attack) से मौत हो गई। गुरुवार सुबह जिम में कसरत करते समय दिल का दौरा पड़ा और प्रदीप रघुवंशी (Pradeep Raghuvanshi) की मौत हो गई। बुधवार रात तक तो उन्होंने अपनी बेटी की शादी के आमंत्रण शहर में बांटे थे और रात 11 बजे ही घर लौटे थे। प्रदीप दो साल से लगातार जिम जाकर वर्कआउट (workout at the gym) करते थे। हैवी एक्सरसाइज (heavy exercise) करने लगे थे। उन्हें पहले से दिल की बीमारी थी। ब्लॉकेज होने की वजह से शरीर में स्टेंट भी डले थे। बाद में उन्होंने खुद को फिट रखने के लिए जिम जाना शुरू कर दिया था।


प्रदीप के मित्र नीरज याग्निक कहते हैं कि जैसे ही उन्हें अटैक आने की बात पता चली तो मुझे आश्चर्य हुआ। वे काफी फिट थे और साइकिलिंग भी करते थे। चालीस वर्ष से जिनकी उम्र ज्यादा हो, उनसे तो मेरा यही कहना है कि वे जिम जाने से डॉक्टर की सलाह भी ले। जिम में ट्रेनर अप्रशिक्षित रहते हैं। वे बॉडी बनाने के चक्कर में लोगों को प्रोटीन पाउडर की सलाह देते हैं। आजकल प्रोटीन भी नकली आते हैं। उनकी जांच होनी चाहिए। कसरत शरीर को फिट रखने के लिए करना चाहिए। जिम में अटैक आने की खबर मिलने पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सुबह उनके घर पहुंचे। परिजनों को ढ़ांढस बंधाया। प्रदीप की बेटी की शादी 18 जनवरी को लाभ गंगा गार्डन में होना है। वे बीते एक माह से बेटी की शादी की तैयारियों में व्यस्त थे।

Share:

दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके

Thu Jan 5 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में गुरुवार को धरती कांप उठी. 7 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के तेज झटके (earthquake tremors) महसूस किए गए. दिल्ली एनसीआर के अलावा जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भी धरती हिली है. यहां भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसके अलावा पाकिस्तान के इस्लामाबाद (Islamabad of Pakistan), लाहौर (Lahore) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved