जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में एक होटल के मैनेजर से मारपीट (Hotel manager assaulted) का मामला सामने आया है। कुछ बदमाशों (Bullies) ने होटल में घुसकर मैनेजर को जमकर पीटा है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तगड़ा एक्शन लिया है। 4 आरोपियों को दबोच लिया है।
गाढ़ा थाने के प्रभारी नीलेश दोरहे ने कहा कि शनिवार को सामने आए एक वीडियो में कुछ लोगों का समूह एक व्यक्ति को बेल्ट से पीटते और लातें मारते हुए दिख रहा है। जिसको पीटा जा रहा है वह एक होटल में मैनेजर है। दोरहे ने बताया कि एक आरोपी स्थानीय निवासी सोनू तिवारी तीन सितंबर को होटल में ठहरने आया और मैनेजर मंजीत सिंह रोली ने उससे पहचान पत्र मांगा। इस बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया और आरोपी ने कहा कि उसे अपना पहचान पत्र दिखाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वह स्थानीय है।
उन्होंने बताया कि उसे हमले के वीडियो के बारे में जानकारी नहीं थी। दोरहे ने कहा कि वीडियो एसपी के संज्ञान में आया और एक टीम गठित की गई, जिसके बाद आरोपी तिवारी, नासिर शाह, अंकित चौधरी और हेमंत पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला है। वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने हमले का वीडियो बनाया और इसे ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट कर दिया। अंकित चौधरी के खिलाफ छह -सात मामले दर्ज हैं, जबकि शेष आरोपियों के खिलाफ एक-एक मामला दर्ज है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved