जोधपुर । उदयपुर के होटल लक्ष्मी विलास बिक्री घोटाले को लेकर सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी सहित अन्य ने भी हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इससे पहले ज्योत्सना सूरी की तरफ से याचिका दायर की गई थी। मामले में अब मंगलवार 22 सितम्बर को सुनवाई होगी। सीबीआई अदालत में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी सहित पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश दिए गए थे।
कोर्ट ने तत्कालीन विनिवेश सचिव प्रदीप बैजल, वित्तीय सलाहकार लजार्ड इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आशीष गुहा, कांतिलाल कर्मसे एंड कंपनी के कांतिलाल करामसे व विकामसे और भारत होटल्स लिमिटेड की निदेशक ज्योत्सना सूरी के खिलाफ भी मामले दर्ज करने के आदेश दिए थे। सोमवार को अरुण शौरी की तरफ से अधिवक्ता प्रदीप शाह ने याचिका पेश की। प्रदीप बैजल की ओर से निशांत बोड़ा व मुकुल रोहतगी, कांतिलाल करामसे व विकामसे की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुंबई निवासी विक्रम ने याचिका पेश की। होटल लक्ष्मी विलास के मालिक ललित की ओर से अधिवक्ता उमेश ने अपना पक्ष रखा। सभी की याचिकाओं पर अब मंगलवार को सुनवाई होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved