नई दिल्ली (New Delhi)। दक्षिण कोरिया (South Korea) के पॉपुलर ट्रेवल ऐप Yanolja के फाउंडर और चेयरमैन ली सु-जिन (Chairman Lee Su-jin) देश के टॉप 50 अमीरों में शामिल है। ली को विरासत में अमीरी नहीं मिली थी। वह बचपन में ही अनाथ हो गए थे और उन्हें रिश्तेदारों के साथ रहना पड़ा था। इस दौरान उन्हें जीवन यापन करने के लिए होटल में साफ-सफाई तथा चौकीदारी तक का काम करना पड़ा था। वह वहां आने-जाने वाले लोगों को करीब से देखते थे और वहीं से उनके मन में होटल बिजनस में कुछ नया करने की प्रेरणा मिली थी। फोर्ब्स के मुताबिक आज Yanolja में उनकी एक तिहाई हिस्सेदारी है और उनकी नेटवर्थ करीब दो अरब डॉलर है। एक नजर ली सु-जिन के करियर पर…
44 साल के सू-जिन का बचपन बड़े संघर्ष में गुजरा था। वह बचपन में ही अनाथ हो गए थे और अपना पेट पालने के लिए उन्हें होटल में साफ-सफाई और चौकीदारी का काम करना पड़ा था। लेकिन यह अनुभव उनके काफी काम आया। साल 2007 में जब उन्होंने Yanolja को लॉन्च किया तो टॉयलेट पेपर सप्लायर्स और होटल ऑनर्स के साथ कनेक्शन बहुत काम आए। कोरियाई भाषा में Yanolja का मतलब होता है.. आओ, खेलते हैं। यह ओयो की तरह होटल बुकिंग ऐप है। इस ऐप को अब तक 5.7 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
जब 2004 में दक्षिण कोरिया ने एंटी-प्रॉस्टीट्यूशन लॉ पास किया तो ली को चिंता सताने लगी कि उनका काम तो चौपट हो जाएगा। इसलिए उन्होंने लव होटल्स को रिब्रांड करने का फैसला किया। उन्होंने 2005 में एक होटल रिव्यू प्लेटफॉर्म बनाया जो दो साल बाद Yanolja के रूप में सामने आया। उनका लक्ष्य होटलों को आधुनिक बनाना था और युवा जोड़ों और ट्रेवलर्स को यह यकीन दिलाना था कि ये होटल सुरक्षित, किफायती और सुविधाजनक हैं। जून 2019 में Yanolja दक्षिण कोरिया का आठवां यूनिकॉर्न बना। दो साल बाद सॉफ्टबैंक ने 6.7 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर इसमें हिस्सा खरीदा। आज ली और उनके परिवार की नेटवर्थ दो अरब डॉलर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved