उज्जैन। महाकाल क्षेत्र के होटल और लॉज वालों को अपने धंधे की चिंता हो रही है, जबकि कोरोना के कारण बाहर के लोगों पर रोक लगाई गई है।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और दो दिन पूर्व बाहर से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी गई थी, क्योंकि दूसरी जगह से आने वाले श्रद्धालुओं के कारण भी कोरोना फैल सकता है लेकिन महाकाल क्षेत्र के होटल वाले जबरन विरोध कर रहे हैं और दबाव बना रहे हैं, जबकि उन्हें प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। होटल यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी ने मांग की है कि होटल लॉजों को भी शासकीय आदेश पर बंद किया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved