शहर की महिला एसआई ने उसके खिलाफ की थी पुलिस मुख्यालय को शिकायत
इन्दौर। फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर इंदौर की एक महिला एसआई से विभागीय जांच के नाम पर पैसे मांगने वाले एक गार्ड को क्राइम ब्रांच भोपाल ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। उसकी शिकायत महिला एसआई ने पुलिस मुख्यालय में की थी। [relpsot]
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले इंदौर की एक महिला एसआई ने पुलिस मुख्यालय को शिकायत की थी कि एक व्यक्ति उसे फोन कर पोस्टिंग और विभागीय जांच से बचाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा है। वह खुद को आईपीएस अफसर बता रहा है। मामले की जांच मुख्यालय ने भोपाल क्राइम ब्रांच को की थी। इस पर क्राइम ब्रांच ने इंदौर से बुद्धदेव मिश्रा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि वह इंदौर में तुकोगंज क्षेत्र की एक होटल में गार्ड का काम करता था और मूल रूप से रीवा का निवासी है। यहां होटल में पुलिस अफसर आते थे, उनकी बोलचाल को समझ कर उसने ठगी की योजना बनाई। इसके लिए उसने गुगल से पुलिस अधिकारियों के नाम नंबर निकाले और फिर छोटे अधिकारियों को जांच और पोस्टिंग के नाम पर फोन कर ठगने का काम शुरू कर दिया, लेकिन वह पकड़ा गया। बताते हैं कि क्राइम ब्रांच को उससे कई और मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। इसके चलते उससे पूछताछ की जा रही है। बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में उसने कुछ लोगों को ठगा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved