धमाकों के साथ फूटे केमिकल के ड्रम, दस किमी दूर से दिख रहा था आसमान में धुआं
इंदौर। सांवेर रोड (Sawer Road) पर आज सुबह एक प्लास्टिक फैक्ट्री (plastic factory) में भीषण आग लग गई। आग ने पास ही स्थित चूना फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया। बताते हैं कि केमिकल के ड्रम (chemical drums) धमाके साथ फूटे, जिसकी आवाज से लोग सहम गए। वहीं आग के कारण आसमान में धुआं दस किमी दूर से दिखाई दे रहा था।
पुलिस फायर ब्रिगेड के अनुसार आग सुबह सात बजे के लगभग लगी, जिसको बुझाने का काम अभी भी जारी है। अब तक 40 टैंकर पानी उपयोग किया जा चुका है, लेकिन फिर भी आग पर काबू पाया नहीं जा सका है। 25 से अधिक कर्मचारियों को आग बुझाने में लगाया गया है। फैक्ट्री में केमिकल और प्लास्टिक भरा होने से आग लगातार फैल रही है। वहीं सूत्रों का कहना है कि यह फैक्ट्री ग्रीन बेल्ट में बनी है। सूचना मिलने के बाद फैक्ट्री मालिक भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन अभी उनके नाम सामने नहीं आए हैं। आग इतनी भीषण थी कि धुएं के गुबार बॉम्बे अस्पताल, सुखलिया, देवास नाका तक आसमान में दिखाई दे रहे थे। वहीं धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के क्षेत्र के लोग नींद से जाग गए और मौके पर मजमा लग गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved