• img-fluid

    राऊ में होटल जली तो सांवेर रोड की दो फैक्ट्रियों में भी आग

  • March 29, 2023

    धमाकों के साथ फूटे केमिकल के ड्रम, दस किमी दूर से दिख रहा था आसमान में धुआं

    इंदौर। सांवेर रोड (Sawer Road) पर आज सुबह एक प्लास्टिक फैक्ट्री (plastic factory) में भीषण आग लग गई। आग ने पास ही स्थित चूना फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया। बताते हैं कि केमिकल के ड्रम (chemical drums) धमाके साथ फूटे, जिसकी आवाज से लोग सहम गए। वहीं आग के कारण आसमान में धुआं दस किमी दूर से दिखाई दे रहा था।


    पुलिस फायर ब्रिगेड के अनुसार आग सुबह सात बजे के लगभग लगी, जिसको बुझाने का काम अभी भी जारी है। अब तक 40 टैंकर पानी उपयोग किया जा चुका है, लेकिन फिर भी आग पर काबू पाया नहीं जा सका है। 25 से अधिक कर्मचारियों को आग बुझाने में लगाया गया है। फैक्ट्री में केमिकल और प्लास्टिक भरा होने से आग लगातार फैल रही है। वहीं सूत्रों का कहना है कि यह फैक्ट्री ग्रीन बेल्ट में बनी है। सूचना मिलने के बाद फैक्ट्री मालिक भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन अभी उनके नाम सामने नहीं आए हैं। आग इतनी भीषण थी कि धुएं के गुबार बॉम्बे अस्पताल, सुखलिया, देवास नाका तक आसमान में दिखाई दे रहे थे। वहीं धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के क्षेत्र के लोग नींद से जाग गए और मौके पर मजमा लग गया।

    Share:

    2140 करोड़ में बनेंगी प्रदेश की 6 महत्वपूर्ण सडक़ें

    Wed Mar 29 , 2023
    रतलाम-झाबुआ, खलघाट-मनावर और नीमच-सिंगोली सडक़ें भी शामिल इंदौर। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Madhya Pradesh Road Development Corporation) (एमपीआरडीसी) प्रदेश की छह महत्वपूर्ण सडक़ों का विकास 2140 करोड़ रुपए में करेगा। इनमें रतलाम-झाबुआ, खलघाट-मनावर, नीमच-सिंगोली, बुदनी-इटारसी, नर्मदापुरम्-टिमरनी और ब्योहारी (Ratlam-Jhabua, Khalghat-Manawar, Neemuch-Singoli, Budni-Itarsi, Narmadapuram-Timarni and Beohari) (टेटका मोड़) से शहडोल के बीच बनने वाली सडक़ें शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved