भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के वन मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) द्वारा विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ (Bandhavgarh) टाइगर रिज़र्व (Tiger Reserve) में भारत की पहली हॉट एयर बैलून वाइल्डलाइफ़ सफारी (Hot Air Balloon Wildlife Safari) लॉन्च की गई।
शाह ने कहा कि गतिविधि बफर क्षेत्र (Buffer Area) तक सीमित रहेगी और लोग बाघ, तेंदुए, भारतीय भालू और अन्य जंगली जानवरों को ऊंचाई से देख सकते हैं।
हॉट एयर बैलून वाइल्डलाइफ़ सफारी के शुभारंभ के साथ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों के लिए एक और रोमांच जोड़ा गया है। यह देश में किसी भी टाइगर रिजर्व में पहला है।(India’s first)
अभी तक सिर्फ़ जीप से वाइल्डलाइफ़ सफ़ारी की जाती थी, लेकिन अब अफ़्रीका (Africa) में हो रही सफ़ारी की तर्ज़ पर भारत के मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में भी हॉट एयर वाइल्ड लाइफ़ ( Hot Air Balloon Wildlife) सफ़ारी की जाएगी।आशा की जा रही है की इस नए आकर्षण से मध्य प्रदेश का पर्यटन और बढ़ेगा।
इस तरह पर्यटकों को कोरोना के बाद पुनः आकर्षित करने के लिए ये एक अच्छा कदम है ,जो सरकार उठा रही है ,क्यूँकि जैसे –जैसे कोरोना का प्रभाव कम होगा लोग फिर घरों से बाहर घूमने जाना चाहेंगे और हो सकता है की प्रकृति के क़रीब ऐसी रोमांचक ऐक्टिविटीज़ करना उनकी पहली प्राथमिकता बने।
उन्होंने कहा कि राज्य पेंच (Pench Tiger Reserve), कान्हा (Kanha Tiger Reserve) और पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में भी इस सेवा को शुरू करने की योजना बना रहा है। यह सेवा जयपुर स्थित स्काई वाल्ट्ज (Sky Waltz) द्वारा संचालित की जा रही है।
इस सेवा का शुल्क और अधिक जानकारी अभी नहीं दी गई है। आशा है कि आने वाले दिनों में पूरी जानकारी वन मंत्री साझा करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved