img-fluid

बुल्ली बाई ऐप के यूजर को होस्टिंग प्लेटफॉर्म ने किया ब्लॉक : केंद्रीय मंत्री

January 02, 2022


नई दिल्ली। एक महिला पत्रकार (Female Journalist) द्वारा मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) को नीचा दिखाने के उद्देश्य से वेबपेज ‘बुल्ली बाई’ (Bulli Bai) पर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद, केंद्रीय मंत्री (Union Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashvini Vaishnav) ने कहा कि होस्टिंग प्लेटफॉर्म (Hosting platform) गिटहब (Github) ने ऐप के यूजर (App users) को ब्लॉक कर दिया (Blocked) है।


गिटहब पर बनाई गई ‘बुल्ली बाई’, 1 जनवरी को सामने आया, जिसमें अपमानजनक सामग्री के साथ पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्रों और प्रसिद्ध हस्तियों सहित महिलाओं की कई तस्वीरें थीं। शनिवार की देर रात, शिवसेना की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी के ट्वीट पर वैष्णव ने कहा, “गिटहब ने आज सुबह ही उपयोगकर्ता को ब्लॉक करने की पुष्टि की। सीईआरटी और पुलिस अधिकारी आगे की कार्रवाई का समन्वय कर रहे हैं।”

वैष्णव की प्रतिक्रिया का हवाला देते हुए चतुर्वेदी ने कहा, “सर, धन्यवाद। सर ऐसी साइट्स बनाने वालों को दंड देना भी बेहद जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि गृह मंत्रालय और आईटी मंत्रालय मिलकर मुंबई पुलिस का सहयोग करेगी ताकि गुनहगार पकड़े जा सकें।”
एक महिला पत्रकार के ट्वीट का हवाला देते हुए, चतुर्वेदी ने शनिवार को पहले कहा, “मैंने बार-बार माननीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से सुल्ली डील जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से महिलाओं के इस तरह के बड़े पैमाने पर कुप्रथा और सांप्रदायिक लक्ष्यीकरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। शर्म की बात है कि यह अवहेलना अभी भी जारी है।”

पत्रकार ने ट्वीट किया था, “यह बहुत दुख की बात है कि एक मुस्लिम महिला के रूप में आपको अपने नए साल की शुरूआत इस डर और घृणा की भावना के साथ करना पड़ रहा है। सुल्ली ऐप के इस नए ऐप पर निशाना बनाया जाने वाली मैं अकेली नहीं हूं। आज सुबह एक दोस्त द्वारा स्क्रीनशॉट भेजा गया। नया साल मुबारक हो।” “मैंने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में प्राथमिकी दर्ज करने और सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं की नीलामी के पीछे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक शिकायत दर्ज की है।”

Share:

कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यूपी में कैदियों से मिलने पर प्रतिबंध

Sun Jan 2 , 2022
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) के जेल विभाग (Jail Department) ने राज्य में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या (Covid cases rise ) को देखते हुए कैदियों (Prisoners) से उनके जानकारों (Visitors) को मिलने (Meeting) पर प्रतिबंध (Ban) लगाने का फैसला किया है। विभाग ने कोविड-19 के कारण 24 मार्च 2020 को कैदियों से उनके जानकारों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved