– कोरोना जांच के लिए पृथक से बनाया कक्ष
– बेहद कम दरों में हो रहा है इलाज
इंदौर। कोरोना संकट में लगातार सेवाएं देने वाले पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के इलाज के लिए इंदौर पुलिस के अधिकारियों ने अस्पताल की शुरुआत करवाई है। इसमें कम दरों पर उपचार किया जा रहा है। यहां मरीजों की एक ही छत के नीचे जांच-पड़ताल भी हो रही है। विभिन्न तरह की व्यवस्था भी इस हॉस्पिटल में मौजूद है।
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि कोरोना के दौर में इंदौर पुलिस के आला अधिकारियों ने अपने पुलिसकर्मियों और अपने परिवार के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डीआरपी लाइन में एक हॉस्पिटल की शरुआत की है, जहां बाकायदा विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहते हैं, जो नाममात्र के शुल्क पर पुलिसकर्मियों और उनके परिवार का इलाज कर रहे हैं। इस अस्पताल में डॉक्टर की टीम सुबह से शाम तक मौजूद रहती है। इसमें फीवर और बुखार के साथ अन्य बीमारियों का इलाज भी किया जा रहा है। इसी के साथ यहां पर कोरोना को देखते हुए एक पृथक विभाग बनाया गया है। अगर किसी पुलिसकर्मी या उसके परिवार के किसी सदस्य में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलते हैं तो उनका नाम नोट कर स्वास्थ्य विभाग से चर्चा कर उनकी कोरोना जांच करवाई जाएगी, ताकि संबंधित पुलिसकर्मी या उसके परिवार के किसी सदस्य को कोरोना संक्रमण होने पर बेहतर इलाज किया जा सके। ज्ञात रहे कि पुलिसकर्मियों ने अपने परिवार के स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर एक फंड भी नियोजित किया है। यदि कोई पुलिसकर्मी गंभीर बीमारी से ग्रस्त होता है तो उसे निजी अस्पताल भेजा जाता है, जिससे उसका बेहतर इलाज हो सके। अस्पताल की खास बात है यह है कि यहां रिटायर्ड पुलिसकर्मी भी इलाज करवा सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved