नई दिल्ली। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाली चीजों के जरिए नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार करने के उपाय बताए हैं. इनमें आइना या दर्पण, तुलसी का पौधा, घंटी, घोड़े की नाल, नमक जैसी कई चीजें शामिल हैं. आज हम इनमें से कुछ चीजों के खास उपयोग जानते हैं.
निगेटिव एनर्जी को दूर रखती है घोड़े की नाल
घोड़े की नाल (Horseshoe) या नाव की कील के कई उपयोग सदियों से चलन में हैं. वास्तु के अलावा ज्योतिष और लाल किताब में भी घोड़े की नाल के प्रयोग को बहुत अहम बताया गया है. खासतौर पर काले घोड़े की नाल घर के कई वास्तु दोष दूर करने में सक्षम होती है. बस इसके लिए U शेप की घोड़े की नाल को घरों में नीचे की ओर लगाना होता है. वहीं दुकान, ऑफिस, कारखाने आदि में ऊपर की ओर करके लगाने से निगेटिव एनर्जी दूर रहती है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. अग्निबाण इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved