img-fluid

वास्‍तु दोष दूर करने कारगर है घोड़े की नाल, अपनाए ये उपाय

September 26, 2021

नई दिल्‍ली। वास्‍तु शास्‍त्र (Vastu Shastra) में रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाली चीजों के जरिए नकारात्‍मक ऊर्जा (Negative Energy) को दूर करने और सकारात्‍मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार करने के उपाय बताए हैं. इनमें आइना या दर्पण, तुलसी का पौधा, घंटी, घोड़े की नाल, नमक जैसी कई चीजें शामिल हैं. आज हम इनमें से कुछ चीजों के खास उपयोग जानते हैं.


  • आइने (Mirror) का उपयोग हम आमतौर पर चेहरा देखने में करते हैं ले‍किन वास्‍तु में यह बहुत काम की चीज मानी गई है. आइना कई वास्‍तु दोषों (Vastu Dosh) को दूर करने की ताकत रखता है. लेकिन हमेशा एक जरूरी बात याद रखें कि घर में कोई भी आइना दक्षिणी दीवार पर न लगाएं. ऐसा करना बहुत अशुभ होता है.
  • घर के सामने बड़ा खंबा, पेड़, मकान, खंडहर का होना अशुभ होता है. ऐसे में घर के मुख्य द्वार की चौखट के ऊपर एक गोल शीशा लगा देने से घर में आने वाली नकारात्मक शीशे से टकराकर लौटकर चली जाती है.
  • घर का उत्तर-पूर्वी कोना कटा हो या छोटा हो तो वहां पर एक बड़ा आइना लगा दें. इससे वह जगह बढ़ी हुई दिखने लगती है और इससे वास्‍तु दोष दूर हो जाता है.
  • ड्रेसिंग रूम में उत्तर या पूर्व की दीवार पर आइना लगाएं. ऐसा आइना शुभ होता है.
  • बेडरूम में आइना न लगाएं, यदि लगा हो तो उसे रोज रात को कपड़े से ढंक दें.

निगेटिव एनर्जी को दूर रखती है घोड़े की नाल
घोड़े की नाल (Horseshoe) या नाव की कील के कई उपयोग सदियों से चलन में हैं. वास्‍तु के अलावा ज्‍योतिष और लाल किताब में भी घोड़े की नाल के प्रयोग को बहुत अहम बताया गया है. खासतौर पर काले घोड़े की नाल घर के कई वास्‍तु दोष दूर करने में सक्षम होती है. बस इसके लिए U शेप की घोड़े की नाल को घरों में नीचे की ओर लगाना होता है. वहीं दुकान, ऑफिस, कारखाने आदि में ऊपर की ओर करके लगाने से निगेटिव एनर्जी दूर रहती है.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. अग्‍निबाण इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Share:

यदि आपकी मनोकामनाएं नहीं हो रही पूरी तो अपनपाएं पूजा का ये तरीका, जानें सही विधि

Sun Sep 26 , 2021
नई दिल्‍ली। भगवान की पूजा (Worship of God) करना एक ऐसा काम है जो कई लोग रोजाना करते हैं. हालांकि पूजा का तरीका (Way of Worship) सबका अपना-अपना हो सकता है. कोई भगवान के आगे केवल माथा टेक देता है तो कोई केवल दीया-अगरबत्ती जलाकर ही अपनी पूजा पूरी करता है. लेकिन धर्म-शास्‍त्रों में पूजा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved