स्पेशल कैरेज वे लगाकर 26 जनवरी की परेड के लिए भेजे गए
इंदौर। कभी-कभी सवारी (Ride) को भी सवार (Rider) बनना पड़ता है। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को महू रेलवे स्टेशन (Mhow Railway Station) पर दिखा, जब महू से कटरा (katara) जाने वाली मालवा सुपरफास्ट (Malwa Superfast) एक्सप्रेस ट्रेन से घोड़ों को सवार होकर नई दिल्ली जाना पड़ा। घोड़ों के लिए ट्रेन में स्पेशल कैरेज वेन लगाई गई थी, जिसमें उन्हें पूरी साज-सुविधाओं के साथ रवाना किया गया।
बताया जाता है कि मालवा एक्सप्रेस से सेना द्वारा सात घोड़ों को नई दिल्ली भेजा गया है। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को होने वाले आयोजन के लिए घोड़े भेजे गए हैं। कोच में घोड़ों को संभालने वाले सैनिक भी गए। घोड़ों के लिए घास, पानी और उन्हें बांधने के लिए रस्सी आदि के साज-सामान भी ट्रेन में भेजा गया। अपुष्ट खबर यह भी है कि छह और घोड़ों को शनिवार को महू से नई दिल्ली भेजी जाएगी। कुछ रेलकर्मियों ने बताया कि ये घोड़े रीवा से लाए गए थे, जिनका महू के वेटरनरी अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कर नई दिल्ली भेजा गया है।
एक घोड़े ने खूब छकाया..!
शुक्रवार को जब मालवा एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लाई गई और घोड़ों को कैरेज वेन में भेजने का सिलसिला शुरू हुआ, तो प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग कौतूहलवश यह दृश्य देखते रहे। कोच के आसपास बेरिकेड लगाकर घोड़ों को कैरेज वेन में भेजा जा रहा था। घोड़ों को वेन में चढ़ाने के लिए बोरियां रखकर रैंप बनाया गया था। इस दौरान एक घोड़ा कैरेज में दाखिल होने को तैयार नहीं हुआ। काफी देर तक उसे कोच में भेजने के लिए मशक्कत होती रही और आखिरकार बड़ी मुश्किल से उसे कोच में भेजा जा सका। उसके बाद दरवाजा बंद कर दिया गया। कई यात्रियों ने ट्रेन में सवार होते घोड़ों के वीडियो बनाए या फोटो खींचे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved