• img-fluid

    UP में भीषण सड़क हादसा: कार की टक्कर से टेंपो सवार 6 लोगों की मौत, 3 घायल

  • July 04, 2023

    आगरा (Agra)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में एक बार फिर तेज़ रफ्तार का कहर (high speed havoc) देखने मिला है. बीती देर रात को खेरागढ़ में एक कार और टेंपो (car and tempo collision) की आमने सामने भिडंत हो गई. इस हादसे (Road Accident) में टेंपो सवार 6 लोगों की मौत (6 people died) हो गई, और 3 लोग घायल हैं. सूचना पर थाना पुलिस के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शवों को पुलिस ने कब्जे में लिया। घायलों को इलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    दरअसल, यह हादसा सोमवार देर रात को थाना खेरागढ़ क्षेत्र के जियो पेट्रोल पंप के पास हुआ. टेंपो में सवार लगभग 9 लोग सैया क्षेत्र से खेरागढ़ गांव की तरफ जा रहे थे, तभी जियो पेट्रोल पंप के पास सामने से तेज गति में आ रही XUV 300 कार ने टक्कर मार दी।


    इस हादसे में 4 पुरुषों और एक 12 साल के किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, तो चार लोग गंभीर घायल हो गए है। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया। इस हादसे से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने बीच रोड पर जाम लगा दिया। कार चालक गाड़ी को छोड़ मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले, घायलों को एसएन असपताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है. पुलिस अब कार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

    कभी नही भूलने वाला मंजर
    मृतक के परिवारजन मुकेश शर्मा ने बताया कि उनके इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. सड़क हादसे के बाद सवारियों के चीख पुकार मच गई. कार चालक तेज गति से सामने से आया और ऑटो में भिडंत हो गई. ऐसा मंजर कभी नहीं भूलूंगा. थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. कार चालक कार को मौके पर छोड़ फरार हो गया. मृतकों के परिवार के कोहराम मचा हुआ है।

    Share:

    झांसीः दो इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग, एक महिला समेत 4 की मौत, 18 लापता

    Tue Jul 4 , 2023
    झांसी (Jhansi)। सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सीपरी बाजार इलाके में तीन मंजिला दो इलेक्ट्रॉनिक शोरूम (three storey two electronic showrooms) में भीषण आग (Fierce fire) लग गई। यहां से निकलीं लपटों ने इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस (Insurance company office), बंद कोचिंग सेंटर (Coaching Center) और स्पोटर्स की दुकान (Sports Shop) को भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved