मध्‍यप्रदेश

MP में भीषण सड़क हादसा, खड़े टैंकर में जा भिड़ी पिकअप, 3 की मौत, 9 घायल

सतना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना और कटनी जिले की बॉर्डर (Border of Satna and Katni district) में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें पिकअप सवार तीन लोगों की मौके पर मौत (Three people riding a pickup died) हो गई। अन्य नौ लोगों को इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि मंडला जिले के नौ लोग मछली पकड़ने के काम से बाणसागर के रामपुर गए हुए थे। जहां से लौटते वक्त पिकअप चालक ड्राइवर और क्लीनर सहित 11 लोग सतना के झुकेही पास सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसमे ड्राइवर, क्लीनर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 6 वर्षीय मासूम सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कटनी और सतना पुलिस पहुंचकर 108 के माध्यम से कटनी जिला अस्पताल भेजा गया, जहां मृतकों शिव कारियाम, रोहित धुर्वे और छोटू बर्मन को शव परीक्षण के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं, घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन यशवंत वर्मा ने बताया कि झुकेही पास हुए सड़क हादसे में मृतक और घायल लोगों को कटनी जिला अस्पताल लाया गया है, जिसमें बच्ची सहित नौ लोगों को भर्ती किया है। सभी को गंभीर चोट आई है। एक को जबलपुर रेफर किया गया है, अन्य का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।


पुलिस के मुताबिक, तड़के सुबह करीब साढ़े तीन बजे 11 लोगों से भरी पिकअप, जो कटनी से होते हुए मंडला जा रही थी। तभी रांग साइड से आ रहे पेट्रोल के टैंकर से अमदरा झुकेही के पास दोनों को सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें मंडला निवासी गौरी बर्मन, अंजली बर्मन, उमेश बर्मन, राजेंद्र बर्मन, राजकुमार बर्मन, बद्री बर्मन, रोहित बर्मन और विजय बर्मन गंभीर रूप से घायल हुए। वहीं, अन्य तीन की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे की वजह घना कोहरा और नियम विरूद्ध तरीके से आ रहे टैंकर बताया गया, जिसके कारण ये भीषण सड़क हादसा हो गया। फिलहाल, पुलिस पूरे हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

77 साल बाद मकर संक्रांति पर बन रहा है वरीयान योग

Fri Jan 5 , 2024
नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत के साथ ही लोग मकर संक्रांति (makar sankranti) का इंतजार कर रहे हैं. इस बार 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी. इस साल मकर संक्रांति पर रवि योग के साथ वरीयान योग बन रहा है, जिससे इस बार की मकर संक्रांति बहुत खास होगी. यह खास वरीयान योग […]