महोबा (Mahoba)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा जिले (Mahoba district) में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Tragic road accident) हुआ. जहां दो बाइकों के टकराने (Collision of two bikes) से आग लग गई और मामा- भांजे समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लवकुश नगर अंतर्गत ग्राम पीरा निवासी 22 वर्षीय ललितेश अपनी 24 वर्षीय बहन केशर के साथ महोबा के मुढारी गांव में रहने वाली अपनी दो अन्य बहनों की ससुराल आया था. यहां से वह अपने 12 वर्षीय भांजे देवेंद्र पुत्र पप्पू और 8 वर्षीय भांजे राज पुत्र धर्मेंद्र को बाइक में बैठाकर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने मध्य प्रदेश के गढ़ी मलहरा जा रहा था. तभी श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के चितइयां गांव में सामने से आ रही अन्य तेज रफ्तार बाइक से टक्कर बाइकों में आग लग गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा इतना भीषण था कि पेट्रोल टंकी फट गई और दोनों बाइकों में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड सहित पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस हादसे में मामा ललितेश और उसके भांजे राज की जलकर दर्दनाक मौत गई थी. जबकि बहन केशर और दूसरा भांजा देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं दूसरी बाइक में बरा गांव निवासी 40 वर्षीय चंद्रभान पुत्र सत्तीदीन और भंडरा गांव निवासी सुनील राही पुत्र अर्जुन रही की भी मौत हो गई।
इस भीषण सड़क हादसे से दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. डीएम मृदुल चौधरी और एसपी अपर्णा गुप्ता सहित थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि दो बाइकों के टकराने की ऐसी दर्दनाक घटना उन्होंने कभी नहीं देखी. दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने कहा कि हादसा दर्दनाक है, सूचना पर बचाव कार्य किया गया और फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाने का काम किया गया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved