किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, रविवार को किशनगंज के पौआखाली थाना क्षेत्र में एनएच 327 ई के पास स्कॉर्पियो-डंपर की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं इस घटना में करीब 6 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार पेटभरी के पास एनएच 327 ई पर स्कॉर्पियो-डंपर में भिड़ंत हो गयी. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सिलीगुड़ी जा रही थी इसी दौरान डंपर से जा टकराई.
बिहार के किशनगंज के पौआखाली थाना क्षेत्र में एनएच 327 ई के पास हुए भीषण सड़क हादसे के बाद मौके पर एसडीपीओ मंगलेश पहुंचे. सड़क हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान जोकीहाट थाना के थपकोल के निवासी के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पहली प्राथमिकता है कि घायलों का उचित इलाज कराया जाए. वहीं इस मामले में लापरवाही को लेकर जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा.
बताया जा रहा है कि एनएच के एक ही लेन पर दोनों तरफ की गाड़ियां चल रही थी. यदि एक लेन पर काम चल रहा था तो क्या कोई मार्किंग थी कि नहीं या अन्य बातें जांच के बाद ही सामने आएंगी. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मंगलेश कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है. स्थिति सामान्य करने की कोशिश की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved