जम्मू। जम्मू-कश्मीर में 30 मई की सुबह एक भीषण हादसा हो गया। अमृतसर (Amritsar) से कटरा (Katra) जा रही बास गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोगो के घाल होने की खबर है। घायलों को पास के अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक जम्मू जिले के झज्जर कोटली इलाके में बस एक पुल से गिर गई। यह जगह जम्मू से लगभग 35 किलोमीटर और कटरा से लगभग 15 किलोमीटर दूर है।
यह बस अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही थी। इसमें 75 यात्री सवार थे। सभी बिहार के निवासी है। जम्मू के डिप्टी कमिशनर अवनी लवासा ने बताया कि इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved