• img-fluid

    जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, स्कूल से लौटते समय दो चचेरे भाईयों को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर मौत

  • April 13, 2024

    जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एक दर्दनाक हादसे में दो चचेरे भाईयों की मौत (Death of two cousins) हो गई. शुक्रवार (12 अप्रैल) को मोटटसाइकिल से स्कूल (school) से घर लौट रहे इन दोनों भाईयों को एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया. हादसा इतना भयानक था कि ट्रैक्टर ने बाइक समेत दोनों भाईयों को 50 मीटर तक घसीटा. इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा तिलवारा थाना (Tilwara police station) के अंतर्गत रामनगरा मोड के पास हुआ.

    वहीं मृतक छात्रों के पहचान विदित वैदेही (17 वर्ष) और शिवांश वैदही (17 वर्ष) के रूप में हुई है. ये दोनों चचेरे भाई 11वीं क्लास के छात्र थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर जब दोनों मोटरसाइकिल से स्कूल से घर लौट रहे थे, तभी सड़क पार करते समय ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी. ट्रैक्टर से टक्कर के बाद चीख-पुकार सुनकर वहां खड़े लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों छात्रों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.


    दोनों अपने मां-बाप के इकलौते बेटे थे
    शिवांश और विदित दोनों अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. शिवांश की दो बड़ी बहनें हैं, जबकि विदित की छोटी बहन है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिवांश तिलवारा स्थित नगर निगम के सरकारी स्कूल और विदित सेंट अगस्टीन स्कूल में 11वीं में पढ़ता था. विदित शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे स्कूल से घर पहुंचा और घर से पिता की बाइक लेकर थोड़ी देर में आने का कहकर निकला था. इसके बाद विदित बाइक से शिवांश के स्कूल पहुंचा था और यहां से दोनों बाइक से घर के लिए निकले थे.

    ड्राइवर को लोगों ने किया पुलिस के हवाले
    घटना की जानकारी लगते ही दोनों के माता-पिता बदहवास हो गए. दोनों की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. शिवांश के पिता पुजारी हैं, जबकि विदित के पिता मानेगांव में एक क्रेशर में प्राइवेट जॉब करते हैं. घटना से पहले विदित के पिता ने बोला था कि जल्दी आना मुझे काम पर जाना है. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. दोनों भाईयों का साथ में अंतिम संस्कार किया गया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में अवैध रूप से गिट्टी भरी थी, जो जबलपुर से मानेगांव जा रही थी. घटना के बाद लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

    Share:

    बिजली बिल की वसूली में उज्जैन ने पिछला रिकार्ड तोड़ा

    Sat Apr 13 , 2024
    टारगेट पूरा करने के लिए 5 हजार से ज्यादा कनेक्शन काटे-कई उपभोक्ताओं की चल अचल संपत्ति कुर्क बिल वसूली में सबसे आगे पश्चिमी शहर संभाग-ग्रामीण झोन रहा पीछे उज्जैन। बिजली बिलों की रिकवरी में उज्जैन ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में करीब 324 करोड़ रुपए की वसूली हुई है जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved