• img-fluid

    हरदोई में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू कार पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

  • October 31, 2023

    हरदोई (Hardoi)। हरदोई (Hardoi) के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र (Swayajpur Kotwali area) अंतर्गत बिल्हौर-कटरा मार्ग (Bilhaur-Katra route) पर खमरिया मोड़ के पास सोमवार रात करीब 10 बजे अनियंत्रित कार (uncontrolled car ) पेड़ से टकरा (collided with a tree) गई। हादसे में चार साल के बच्चे समेत (including a four year old child) पांच लोगों की मौत (Five people died) हो गई। मृतक पचदेवरा थानाक्षेत्र के बराकांठ गांव के हैं और एक ही परिवार के बताए जा गए हैं।

    हादसे की जानकारी होते ही एसपी, एएसपी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार में मिले मोबाइल की मदद से परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई है। बराकांठ गांव निवासी होशियार सिंह (55) का छोटा बेटा गोविंद सांडी थानाक्षेत्र के नयागांव स्थित ससुराल में रहता है।


    उसकी पत्नी को छह दिन पहले बेटी हुई थी। उसके छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को होशियार सिंह अपने बड़े बेटे मुकेश (30), पौत्र बल्लू (4) पुत्र मुकेश, परिवार के राजाराम और भतीजे मनोज के साथ कार से नयागांव जा रहे थे। रात करीब 10 बजे खमरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई।

    पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
    इसके बाद सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। भिड़ंत इतनी तेज थी कार के परखच्चे उड़ गए और सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर सवायजपुर कोतवाली पुलिस के साथ ही एसपी केसी गोस्वामी, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।

    कार के हिस्सों को काटकर शवों को बाहर निकाला
    कड़ी मशक्कत के बाद कार के हिस्सों को काटकर शवों को बाहर निकाला गया और उन्हें मोर्चरी भेजा गया। कार में मिले मोबाइल की मदद से परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। हादसे से परिवार में चीख-पुकार मच गई। एसपी ने बताया कि कार तेज रफ्तार में थी और उसे मुकेश चला रहा था। पेड़ से टक्कर हुई है। परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए हैं।

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

    Share:

    PM नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ सीजफायर से किया इनकार, बोले- ये सरेंडर करने जैसा

    Tue Oct 31 , 2023
    तेल अवीव (tel aviv) । इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने हमास (Hamas) के खिलाफ सीजफायर (ceasefire) से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि संघर्ष विराम ‘सरेंडर’ करने के बराबर होगा। खास बात है कि इजरायली पीएम की तरफ से यह बयान ऐसे समय पर आया है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved