उत्तर 24 परगना । बसीरहाट (Basirhat) में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे (fatal road accident) में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस एक वाहन को जब्त कर चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह मटिया थाना अंतर्गत खोलापाता ग्राम पंचायत से कुछ लोगों का एक दल मोटर वैन से हरोआ थाना क्षेत्र में काम करने जा रहा था। बसीरहाट के मटिया थाना अंतर्गत राहारआटी टाकी रोड (Raharati Taki Road) पर सामने से आ रहे सब्जियों (vegetables) से लदे एक वाहन ने उनकी मोटरवैन (motor van) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को बशीरहाट जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण चार लोगों को कोलकाता अरजीकर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई। दो लोगों की हालत गंभीर है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
मटिया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए बशीरहाट स्वास्थ्य जिला के मुर्दाघर भिजवाया गया है। वहीं पुलिस ने सब्जियों से लदे वाहन को जब्त कर चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह-सुबह वाहन सब्जी लेकर बशीरहाट बाजार जा रहा था। तेज रफ्तार होने कारण वाहन अनियंत्रित हो गई और मोटर वैन को टक्कर मार दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved