img-fluid

हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रेलर टक्‍कर में 6 की मौत, एक दर्जन लोग घायल

March 03, 2023

अंबाला (Ambala) । हरियाणा (Haryana) के अंबाला जिले के शहजादपुर के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया है. शुक्रवार सुबह बस और ट्रेलर (bus and trailer) की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई. बस बरेली से पंजाब (Punjab) की ओर जा रही थी. हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अंबाला और करीब के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. साथ ही क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर साइड में कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


जानकारी के मुताबिक, जिले के शहजादपुर (Shahzadpur) के पास कक्कड़ माजरा में सुबह के वक्त बरेली से पंजाब की ओर जा बस की ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दर्जन भर यात्री घायल हो गए. हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी और एंबुलेंस को भी बुलाया.

जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची. इसके बाद घायलों को अंबाला और करीब के अस्पतालों में भर्ती कराया. साथ ही मृतकों के शवों को मर्चुरी में रखवाया गया है. ट्रैफिक में बाधा बन रहे दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Share:

ट्रेन में सफर के दौरान भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, वरना सीधे पहुंच जाएंगे जेल

Fri Mar 3 , 2023
नई दिल्ली: आपने कई बार ट्रेन में सफर किया होगा, लिहाजा उसके कई नियमों के बारे में भी भली-भांति जानते होंगे. लेकिन क्या आप रेलवे के 5 ऐसे नियमों के बारे में जानते हैं, जिनका उल्लंघन करने पर आपको न केवल भारी जुर्माना भुगतना पड़ सकता है बल्कि जेल की हवा भी खानी पड़ सकती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved