img-fluid

रुपावास के समीप हुआ भीषण सड़क हादसा, वैन घुसी खड़ी ट्राली में 3 की मोके पर मौत 4 ग़म्भीर

May 27, 2023

(नीमच) मनासा। शनिवार को अल सुबह 6:00 बजे करीब मनासा मंदसौर रोड पर एक दर्दनाक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें मंदसौर की तरफ से आ रही एक मारुती वैन रुपावास के समीप रोड के पास खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली में जा घुसी घटना में देवरी ख़वासा निवासी एक ही परिवार के तीन लोगो की मोके पर मौत हो गई। वहीं घटना में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए । मोके पर पहुँचे थाना 108 एंबुलेंस पायलट चंद्रकांत शर्मा व ईएमटी लक्ष्मीनारायण चौधरी व पालसोड़ा 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच तत्काल घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए वही तीन अन्य मृतक के शव को मनासा शासकीय चिकित्सालय में पीएम के लिए रखवाया गया है। घटना में संदीप पिता बंसीलाल पाटीदार उम्र 35 वर्ष सुशीला बाई पति बंशीलाल पाटीदार 65 वर्ष ,जयंती बाई।


4 घायल चेतना बाईं उम्र 12 वर्ष नयन उम्र 10 वर्ष पप्पू पाटीदार उम्र 35 वर्ष ,कमला बाई उम्र करीबन 55 वर्ष को जिला असप्ताल रेफर किया गया। वही मृतकों के शव को मनासा शासकीय चिकित्सालय में पोस्मार्टम के लिए रखा गया।

Share:

तुलसी पूजा में भूलकर भी न करें ये ग‍लतियां, वरना झेलना पड़ सकता है नुकसान

Sat May 27 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे (tulsi plant) को बहुत पवित्र माना गया है. साथ ही तुलसी के ढेरों फायदे भी हैं इसलिए अधिकांश घरों में तुलसी का पौधा होता है. जिस घर में तुलसी का पौधा हो, वहां सकारात्‍मकता रहती है. मां लक्ष्‍मी (Maa Lakshmi) उस घर में वास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved