img-fluid

भीषण हादसा : ड्राइवर को झपकी लगते ही कार पुलिया के नीचे कूदी, युवती की मौत, तीन घायल

June 03, 2022


शादी समारोह से लौट रहा इन्दौर का एक परिवार धार रोड पर हादसे का शिकार
इन्दौर।  टवेरा कार (Tavera car) से शादी समारोह (wedding ceremony) से लौट रहा एक परिवार (family) सड़क हादसे (road accident) का शिकार हो गया। इसमें एक युवती की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। उनमें एक ही हालत गंभीर है। हादसे की वजह कार के ड्राइवर (driver) को झपकी लगना बताया जा रहा है। झपकी लगते ही सड़क पर दौड़ रही कार  अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा कूदी।


हादसा सुबह 8 बजे धार रोड के कलारिया गांव (Kalaria village) के पास हुआ। इंदौर के कुछ महिला-पुरुष टवेरा कार से नीमच (Neemuch) में किसी रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह से घर लौट रहे थे। कार चला रहे ड्राइवर को नींद की झपकी लगी और कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे आ गिरी। बताया जा रहा है कि टवेरा कार में 8 से 10 महिला-पुरुष सवार थे, जो कार में ही फंस गए। बमुश्किल उन्हें बाहर निकाला और एंबलेंस (ambulance) की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस बीच टाटपट्टी बाखल की गुलनाज नामक युवती की मौत हो गई, वहीं घायलों के नाम राजा पिता मेहंदी हसन, शाहिना पति मोहम्मद सलीम तथा शाकिर पिता अब्दुल गनी बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय ज्यादातर लोग नींद में थे। हादसे के बाद उन्हें कुछ सूझा नहीं। जैसे -तैसे सबने अपने आपको संभाला।

Share:

'भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलना चाहते हैं?' जानिए किसने कहा ऐसा

Fri Jun 3 , 2022
नई दिल्ली: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) का कहना है कि भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Bilateral Series) के क्रिकेटर्स एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय खेलना चाहते हैं लेकिन दोनों देशों के राजनैतिक मामले खिलाड़ियों के नियंत्रण में नहीं हैं. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved