नई दिल्ली: नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक कार को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, घायलों को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में तीनों जख्मी बच्चे हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले पांचों झारखंड के पलामू के रहने वाले थे. मृतकों के नाम उपेंद्र बैठा, बिजेंद्र बैठा, कांति देवी, कुव ज्योति और सुरेश हैं. उपेंद्र बैठा और बिजेंद्र बैठा भाई हैं. कांति देवी बिजेंद्र बैठा की पत्नी हैं. कुव ज्योति जिसकी उम्र 12 साल बताई जा रही है, वह बिजेंद्र बैठा की बेटी थी. इस हादसे में जान गंवाने वाले सुरेश की उम्र 45 साल बताई जा रही है, उसके पिता का नाम श्रीकांत कामत बैठा है.
इस हादसे में तीन बच्चे जख्मी हुए हैं. उनके नाम सूरज, आयुष और आर्यन हैं. सूरज के पिता का नाम उपेंद्र बैठा है, वहीं आयुष और आर्यन के पिता का नाम बिजेंद्र बैठा है, जिसकी हादसे में मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि हादसे में जख्मी सूरज की उम्र 16 वर्ष है. वहीं, आयुष की उम्र आठ साल बताई जा रही है, जबकि आर्यन का उम्र 10 साल है. पुलिस ने हादसे के बारे में घरवालों को सूचना भेज दी है.
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक बजे के करीब हुआ. कार में कुल आठ लोग सवार थे, जिसमे से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घायल तीन बच्चों को इलाज के लिए कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. पोस्टमार्टम होने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved