इन्दौर। धार रोड (Dhar Road) पर रात (Night) को डंपर (dumper) ने दो युवकों और एक युवती को टक्कर (Collision) मार दी। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत (Death) हो गई, जबकि युवती और एक अन्य युवक घायल (Injured) हुए, जिनका इलाज जारी है। घटना को लेकर अलग-अलग बाते सामने आ रही हैं, जिसकी जांच की जा रही है। चांदमारी का भ ट्टा निवासी 22 वर्षीय राहुल पिता किशन, बेना उर्फ कृष्णा और एक अन्य युवक हादसे का शिकार हुआ है।
राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। राहुल चाय की दुकान चलाता था। इनके दोस्तों का कहना है कि ये तीनों ब्रिज के पास बैठकर शराब पी रहे थे और डंपर वाले ने इन्हें रौंद दिया था। उधर घटना को लेकर एक अन्य बात सामने आ रही है कि तीनों बाइक से एयरपोर्ट रोड से आ रहे थे और ब्रिज के नीचे वाहन क्रास करने के दौरान डंपर ने तीनों को टक्कर मार दी। पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है। घायल बेना और अन्य युवक का इलाज जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved