• img-fluid

    राजधानी में भीषण हादसा: पुलिया से टकराई कार, एक की मौत, तीन घायल

  • September 01, 2022

    • कलियासोत डेम में मिली गुमशुदा युवक की लाश, दोनों मामलों की जांच में जुटी पुलिस

    भोपाल। राजधानी के परवलिया इलाके में स्थित रक्षा विहार कॉलोनी के पास बनी पुलिया में बुधवार को तेज रफ्तार कार टकरा गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घाल हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, कलियासोत डेम में कोलार से गुमशुदा युवक की लाश बुधवार सुबह मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश बरामद कर पीएम के बाद परिजन को सौंप दी है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या से जुड़ा नजर आ रहा है। हालांकि युवक ने आत्महत्या क्यों की इसका जवाब परिजन और पुलिस के पास नहीं है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आत्महत्या की वजह साफ हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। परवलिया थाने के एएसआई रामस्नेही राजपूत ने बताया कि बबलू मीणा (28) गांव बदरखां, परवलिया सड़क का रहने वाला था। वह किसानी के साथ प्राइवेट काम करता था। बुधवार रात बबलू अपने तीन साथियों के साथ कार में पार्टी कर रहा था, सभी लोग कार में घूमकर शराब पी रहे थे। इस दौरान उनकी कार रक्षा विहार कॉलोनी के पास पुलिया में टकरा गई। घटना बुधवार रात करीब 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है।


    वहीं चूनाभट्टी थाने के एएसआई जोगेंदर नेगी ने बताया कि जुगनू अहमद बुधवार सुबह कलियासोत डैम मछली पकडऩे गए थे। इस दौरान सीढियों के पास उन्होंने डैम में एक युवक की लाश पड़ी देखी। उन्होने तत्काल घटना की जानकारी डायल 100 को दी थी। सूचना पर पहुंची डायल 100 और चूनाभट्टी पुलिस की टीम ने गोताखोरों की मदद लाश बाहर निकाल ली। मृतकी पहचान सर्वधर्म कोलार निवासी शेख अमान पिता शेख याकू ब के रूप में की गई। पुलिस ने परिजन से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। परिजन ने पुलिस को बताया कि अमान 29 अगस्त से घर से लापता था। वह कंस्ट्रक्शन मटेरियल सप्लाई का काम करता था। गत 29 अगस्त वह घर से बिना बताए कहीं चला गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। परिजन ने उसकी गुमशुदगी कोलार थाने पहुंचकर कराई थी।

    Share:

    सागर में सीरियल किलर ने की 4 की हत्या, पुलिस चकरघिन्नी

    Thu Sep 1 , 2022
    सोते हुए लोगों को बनाया निशाना सागर। सागर में सिरफिरा सीरियल किलर घूम रहा है। इसके निशाने पर चौकीदार हैं। ये ड्यूटी के दौरान सोते मिलने वाले चौकीदारों को मौत के घाट उतार रहा है। सागर में सिलसिलेवार 4 चौकीदारों की हत्या कर चुका है। वारदात का पैटर्न एक जैसा है, जिससे पुलिस को किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved