• img-fluid

    पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा, बस-कार की भिड़ंत में 25 लोगों की मौत, 15 घायल

  • February 08, 2023

    खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa)। पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के ऊपरी कोहिस्तान इलाके (Kohistan region) में 40 से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक बस ने एक कार को टक्कर (bus hit car) मार दी। टक्कर के बाद दोनों वाहन पानी में गिर गए, जिससे 25 लोगों की मौत (25 people died) हो गई। यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया ने दी है।

    गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के दिआमेर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शेर खान ने बताया कि उनकी टीम ने वाहनों से 25 शव निकाले, जबकि 15 घायलों को इलाज के लिए चिलास के एक अस्पताल में भेजा गया है। बस काराकोरम हाईवे पर गिलगित से रावलपिंडी जा रही थी। यह हादसा दिआमेर के नजदीक सटियाल चेकपोस्ट के पास हुआ। स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों द्वारा बचाव के प्रयास जारी हैं।


    बिलावल भुट्टो और आसिफ जरदारी ने जताया दुख
    ऊपरी कोहिस्तान जिले के पुलिस प्रमुख ताहिर इकबाल ने कहा कि कार में छह लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई। इस बीच, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता आसिफ जरदारी ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है। मंत्री ने घायलों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने की मांग की है।

    पिछले महीने भी हुआ था ऐसा ही एक हादसा
    बता दें कि ऐसी ही एक घटना 29 जनवरी को हुई थी जब पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक यात्री वाहन खाई में गिर गया था और 41 लोगों की मौत हो गई थी। घटना बलूचिस्तान के लासबेला जिले में हुई थी। लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने घटना की पुष्टि की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, अंजुम ने बताया कि 48 यात्रियों को वाहन क्वेटा से लेकर कराची जा रहा था। उन्होंने कहा कि वाहन लसबेला के पास एक पुल के खंभे से टकरा गया और बाद में खाई में गिर गया और उसमें आग लग गई। हमजा अंजुम ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो सकती है।

    तेज गति के कारण लासबेला के पास यू-टर्न लेते समय वाहन एक पुल के खंभे से टकरा गया। इसके बाद वह एक खाई में जा गिरा और फिर उसमें आग लग गई। दुर्घटना स्थल से एक बच्चे और एक महिला सहित तीन लोगों को बचा लिया गया है। घायलों में से एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटनाग्रस्त बस से बरामद शवों की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण कराया जाएगा।

    Share:

    बेहोश हुई राखी सावंत को लोगो ने जमकर किया ट्रोल, बोले- इस एक्ट के लिए ऑस्कर मिलना चाहिए

    Wed Feb 8 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन (drama queen of bollywood) कही जाने वाली राखी सावंत हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान बेहोश हो गईं। राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। राखी सावंत के पति आदिल खान (adil khan) को जहां हाल ही में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved