img-fluid

देपालपुर में भीषण हादसा, कार सडक़ पर पलटी

May 02, 2024

  • अन्य जगह भी सडक़ हादसे में लोगों ने गंवाई जान… कई हुए घायल… पुलिस लगी जांच में

इंदौर। रात को देपालपुर क्षेत्र में भीषण सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक इंदौर आ रहे थे, इस दौरान हादसे का शिकार हुए। पुलिस घटना के कारण का पता लगाने में जुटी है। देपालपुर टीआई रणजीतसिंह बघेल ने बताया कि बड़ोली के पास हादसा हुआ। राहगीरों ने पुलिस को अलसुबह सूचना दी कि ईको कार सडक़ किनारे पलटी हुई है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कार में दो युवक फंसे थे। उनकी पहचान मोहित पिता सुभाष जैन निवासी बनेडिय़ा और यश पिता नवीन जैन निवासी इंदौर के रूप में हुई।


अभी पुलिस को जो जानकारी लगी उसके अनुसार दोनों युवक कार में सवार होकर इंदौर आ रहे थे। इनकी कार कैसे अनियंत्रित होकर पलटी, इसकी जांच की जा रही है। यह बात सामने आ रही है कि मोहित शादीशुदा था, जबकि यश की शादी नहीं हुई थी। वह नौकरी करता था। यश के पिता बनेडिय़ा जैन मंदिर से जुड़े है। एक युवक के परिजन इंदौर में रिश्तेदार की शादी में आए हुए थे। पता लगाया जा रहा है कि युवक इंदौर किस काम से आए थे। दोनों युवक दोस्त थे।

Share:

टायर फटा, गाड़ी पलटी, 6 कर्मचारी घायल, एक की हालत चिंताजनक

Thu May 2 , 2024
इंदौर। रेडियो पुलिस झोन के 6 कर्मचारी कल रात एक सडक़ हादसे में घायल हो गए, जिनमें एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कल रात 9 बजे के करीब सरकारी कंडम जीप में 760 वायरलेस सेट और एसेसरीज आदि लेकर इंदौर रेडियो पुलिस के 6 जवान जबलपुर से रवाना हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved