नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के महिपालपुर इलाके (Mahipalpur area) में सोमवार सुबह करीब 4 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक (Speeding truck) ने सड़क पर बस को पीछे टक्कर मार (Hit Bus behind.) दी। हादसे में दो महिलाओं (Two women) सहित तीन लोगों (Three people) की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बस चालक के बयान पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर ट्रक चालक तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक जब्त कर लिया गया है।
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि 52 वर्षीय कांता देवी और उसके बेटे की पत्नी 19 वर्षीय निधि अपने परिवार के साथ उपराही मोहल्ला, महिपालपुर इलाके में रहती थी। वह मूलत: यूपी के एटा की रहने वाली थी जबकि 26 वर्षीय अभिषेक अपने परिवार के साथ घड़िया, फरूर्खाबाद, यूपी का रहने वाला था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि हादसे वाली बस फिरोजाबाद से कापसहेड़ा जानी थी।
कांता देवी और निधी एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के एटा गए थे। रविवार को वह एटा से घर आने के लिए बस में चढ़े थे। सोमवार सुबह वह महिपालपुर पहुंचे और उन्होंने बस से उतरने के लिए बस रुकवाई। निधी और कांता दोनों बस से उतर गए और अपना सामान उतारने के लिए हेल्पर के साथ बस की डिक्की के पास पहुंचे। तीनों बस से सामान निकाल रहे थे।
इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी तेेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और तीनों लोग बीच में फंस गए। इसके अलावा ट्रक चालक तौफिक ट्रक और अपनी सीट के बीच फंस गया। बस में मौजूद अन्य यात्रियों ने तीनों को निकालने की कोशिश की लेकिन नकामयाब रहे।
इसी दौरान सूचना मिलने के बाद वसंतकुंज नॉर्थ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों लोगों को वाहनों के बीच से निकाला और सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में निधी, कांता और अभिषेक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि तौफिक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बस चालक के बयान पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved