बलरामपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर जिले (Balrampur district) में शनिवार रात को हुई एक भीषण दुर्घटना में एक SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन) अनियंत्रित होकर तालाब (SUV falling pond) में जा गिरी, जिससे उसमें सवार एक महिला व बच्ची समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बूढ़ा बगीचा मुख्य मार्ग पर स्थित लडुआ मोड़ पर शनिवार रात लगभग 8:30 बजे एक स्कॉर्पियो वाहन के तालाब में गिरने से उसमें सवार एक महिला और एक बालिका समेत छह लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब बलरामपुर जिले के लरिमा गांव के निवासी वाहन में सवार होकर पड़ोसी सूरजपुर जिला जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसयूवी जब लडुआ मोड़ के करीब पहुंची तब वह अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि वाहन में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिस ने घायल वाहन चालक को बचा लिया।
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में चार पुरुष, एक महिला और एक बालिका शामिल है। मृतकों की पहचान चंद्रावती , कृति, संजय मुंडा , उदयनाथ , मंगल दास, भूपेंद्र रूप में हुई है। घायल वाहन चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन को जेसीबी मशीन की मदद से तालाब से बाहर निकाला गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved