इंदौर। आज सुबह लसूडिय़ा क्षेत्र (Lasudia area) में एक भीषण सडक़ हादसा हुआ। सडक़ पर खड़े खराब ट्रक में पीछे से केले से भरी आयशर घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि आयशर का कैबिन वाला हिस्सा चकनाचूर होकर अलग हो गया। उसमें सवार ड्राइवर का शव (driver’s body) मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
लसूडिय़ा टीआई संतोष दूधी (Lasudia TI Santosh Dudhi) ने बताया कि फरहान पिता गुफरान अली निवासी यूपी आयशर (UP Eicher) में कच्चे केले लेकर देवास की तरफ जा रहा था। बायपास पर एक खराब ट्रक खड़ा था। बरसात के कारण आयशर चालक को खड़ा वाहन नहीं दिखा और आयशर सीधे पीछे से खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद आयशर का कैबिन वाला हिस्सा चकनाचूर होकर बाहर गिर गया। उसमें फरहान का शव दब गया। पुलिस ने सुबह-सुबह मौके पर पहुंचकर गैस कटर से कैबिन काटा और शव बाहर निकाला। वहीं खराब ट्रक को लापरवाहीपूर्वक बिना संकेतक सडक़ पर खड़ा करने वाले ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved