img-fluid

पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की दर्दनाक मौत

  • April 07, 2025

    लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत (Punjab Province) में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। आपातकालीन बचाव सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि एक यात्री बस और एक तीन पहिया वाहन के बीच दुर्घटना जरानवाला में हुई है। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने इस दौरान हर संभव मदद भी की।

    प्रवक्ता ने बताया कि बस जरानवाला से लाहौर जा रही थी तभी उसकी टक्कर तीन पहिया वाहन से हो गई। टत्तर के बाद बस सड़क से नीचे उतर गई। सड़क से नीचे उतरने के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। उन्होंने कहा, “आठ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। घायलों में तीन और लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।”


    आपातकालीन बचाव सेवा के प्रवक्ता ने कहा कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। सीएम मवाज ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो घायलों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

    Share:

    वक्फ संशोधन बिल पर सुप्रीम कोर्ट से सकारात्मक निर्णय की अपेक्षा है - तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघन सिन्हा

    Mon Apr 7 , 2025
    आसनसोल । तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघन सिन्हा (Trinamool Congress MP Shatrughan Sinha) ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पर (On Wakf Amendment Bill) सुप्रीम कोर्ट से (From the Supreme Court) सकारात्मक निर्णय की अपेक्षा है (Positive Decision is Expected) । पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघन सिन्हा ने वक्फ संशोधन बिल पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved