img-fluid

MP में भीषण सड़क हादसा, बस की टक्कर से 4 लोगों की मौत

July 29, 2024

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल शहर (Bhopal City) में एक बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात करीब रात करीब नौ बजे बागसेवनिया इलाके में किंग्साबाद रोड पर हुई थी।


बागसेवनिया स्टेशन के इंस्पेक्टर अमित सोनी ने बताया कि पीड़ित बाजार से घर लौट रहे थे, तभी एक बस ने अपनी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, वे सड़क पर गिर गए। सोनी के मुताबिक, हादसे में घायल फूल सिंह लोधी (40), उनकी पत्नी सीता (35) और बेटी सरोज रानी अहिरवार (45) को अस्पताल ले जाया गया, जहां मृतक ने चारों को मृत घोषित कर दिया। सोनी के मुताबिक, पुलिस ने समर बस चालक को गिरफ्तार कर उसका वाहन जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के लक्षणों का पता जांच के लिए जारी किया गया है।

Share:

MP: 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची, रेस्क्यू जारी

Mon Jul 29 , 2024
सिंगरौली। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli district) में उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया, जब अपने घर से कुछ ही दूरी पर अपने पिता के साथ खेत पर गई मासूम बच्ची खेलने के दौरान 100 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी। घटना बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव की है। घटना की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved