• img-fluid

    MP के दमोह में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत

  • September 24, 2024

    दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh, Madhya Pradesh) में भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. यहां एक तेज रफ़्तार ट्रक एक ऑटो पर चढ़ गया और इस ऑटो में सवार लोग कुचल गए हैं. इस हादसे में 7 मौत हो गई. ऑटो में 10 लोगों के सवार होने की जानकारी है. हादसा देहात थाने के समन्ना के पास हुआ है.

    जिले के बांदकपुर तरफ आ रहे एक ऑटो को दमोह तरफ से आ रहे एक ट्रक ने सामने की टक्कर मारी है. इस हादसे के बारे में बताया गया है कि दमोह तरफ से एक ऑटो से गुप्ता परिवार के लोग बांदकपुर दर्शन करने जा रहे थे कि सामने से आ रहे लोडर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल लाया गया. कलेक्टर सुधीर कोचर के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. मामले में 7 मौतें हुई है जबकि 3 घायल हैं जिनमें से 2 को जबलपुर रेफर किया गया है.


    एसपी श्रुत कीर्ति सोमवनशी ने बताया कि हादसा भीषण था और अभी इसकी जांच पड़ताल चल रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही दमोह सांसद राहुल लोधी भी जिला अस्पताल पहुंचे उन्होंने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि वो सरकार और प्रशासन से संपर्क में हैं और पीड़ितों की हर सम्भव मदद की जाएगी.

    Share:

    मध्यप्रदेश में 94000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ एआईडीएसओ ने किया छात्र प्रदर्शन

    Tue Sep 24 , 2024
    गुना । मध्यप्रदेश में (In Madhya Pradesh) 94000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ (Against Closure of 94000 Government Schools) एआईडीएसओ (AIDSO) ने छात्र प्रदर्शन किया (Students Protest) । जयस्तंभ चौराहे पर मंगलवार को अखिल भारतीय डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) ने 94000 सरकारी स्कूलों को बंद करने की नीति के खिलाफ एक बड़ा छात्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved