img-fluid

भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से आ रहे 6 लोगों की मौत, 10 की हालत गंभीर

January 31, 2025

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर जिले (Ghazipur district) में महाकुंभ (Maha Kumbh) स्नान के बाद तीर्थ यात्रियों को लेकर आ रही गाड़ी नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्ही कला के पास हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई. हादसे में कई लोग घायल हो गए, जबकि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को जिला अस्पताल ले गई, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि हादसे में छह लोग की मौत हुई है और 10 लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि ये दर्दनाक हादसा नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी इलाके में वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर हुआ. महाकुंभ से एक पिकअप वैन श्रद्धालुओं को लेकर गाजीपुर आ रही थी. सहेड़ी इलाके में वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पिकअप अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई. घटनास्थल पर मौके पर चीख-पुकार मच गई. ट्रक से टकराते ही पिकअप से लोग हाईवे पर गिर पड़े. इनमें से छह लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई.


आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतकों में 2 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं. घटना की जानकारी लगते ही जिले के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. वहीं जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से भी मुलाकात की.

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

Share:

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के समर्थन में वोट मांगेंगे टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा

Fri Jan 31 , 2025
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव में (In Delhi Assembly Elections) अरविंद केजरीवाल के समर्थन में (In support of Arvind Kejriwal) टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा वोट मांगेंगे (TMC MP Shatrughan Sinha will seek Votes) । टीएमसी सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। टीएमसी सांसद केजरीवाल के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved