• img-fluid

    कोरोना का भयानक प्रकोप अगले महीने-विशेषज्ञ

  • April 16, 2021

    नई दिल्ली। भारत में कोरोना विकराल रूप धारण कर चुका है। हर रोज कोरोना (Corona Virus)केसों का नया रिकॉर्ड दर्ज हो रहा है। 15 अप्रैल को कोरोना के दो लाख मामले सामने आए हैं। इसमें देश की राजधानी दिल्ली में आए एक दिन में 17 हजार से ज्यादा केस भी शामिल हैं। महामारी की रफ्तार जिस तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।

    बता दें कि कोरोना के मामले में भारत (India) अब सिर्फ अमेरिका (America)से पीछे है। कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) को लेकर महामारी रोग विशेषज्ञों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। विशेषज्ञों ने कहा है कि कोरोना महामारी का भयानक प्रकोप अगले महीने दिखेगा। अभी तो इसका चरम रूप आना बाकी है।

    विशेषज्ञों ने लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और एहतियात बरतने की सलाह दी है।उ न्होंने कहा कि टीके लगाने के साथ-साथ मास्क, और दो गज की दूरी बनाकर रहना होगा।

    यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन (University of Michigan ) में बॉयोस्टैटिस्टिक्स और महामारी रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर (Biostatistics and Epidemiologist) भ्रमर मुखर्जी ने एक अंग्रेजी चैनल के सवाल के जवाब में कहा कि भारत में कोरोना की स्थिति और गंभीर हो सकती है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों का बढ़ना अभी कम नहीं होगा। प्रोफेसर भ्रमर मुखर्जी ने कहा कि यहां हर रोज 5 लाख तक नए केस निकलेंगे। इसके साथ ही तीन से चार हजार लोगों के जान गंवाने जैसी खबरें मिल सकती हैं। वहीं विषाणु वैज्ञानिक डॉ. रवि ने बताया कि वैक्सीन कोई जादूगर की छड़ी नहीं है, जो एक बार घुमाई और सब ठीक हो गया। हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है। साथ ही वैक्सीनेशन भी आवश्यक है।

    गौरतलब है कि देश में जनवरी-फरवरी में कोरोना का खतरा काफी कम हो गया था। लेकिन मार्च के अंत और अप्रैल की शुरुआत में कोरोना संक्रमण का फैलाव एक बार फिर से तेज हो गया। पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हर रोज डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूट रही है। महानगरों की सबसे ज्यादा स्थिति खराब है। महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, केरल तमिलनाडु में तो संक्रमण का फैलाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। संक्रमण रोकने के लिए कई राज्य सरकारों ने कई तरह की पाबंदियों और साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने का एलान किया है। वहीं केंद्र सरकार भी वैक्सीनेशन अभियान को गति देने की तैयारी कर रही है। केंद्र ने रूस की वैक्सीन को देश में आयात करने की मंजूरी दे दी है।

    Share:

    दिल्ली में तेजी से फैल रहा कोरोना, 24 घंटे में 16,699 नए केस, 112 ने दम तोड़ा

    Fri Apr 16 , 2021
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में 16,699 नए केस (16,699 new cases) सामने आए और 112 लोगों की मौत (112 people died) हो गई. दिल्ली (Delhi) में पहली बार संक्रमण दर 20 फीसदी के पार हुई. यहां संक्रमण दर 20.22 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved