इंदौर (Indore)। आज अलसुबह तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित बायपास पर भीषण सडक़ हादसा हुआ, जिसमें ग्वालियर निवासी दो कार सवारों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका साथी घायल हुआ है। ये तीनों किशनगंज क्षेत्र में ढाबे पर खाना खाकर कार से लौट रहे थे। इनके साथ एक अन्य कार में इनके साथी भी सवार थे। तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि हादसा आज सुबह पांच बजे बायपास की रुद्राक्ष नर्सरी के सामने हुआ। वर्ना कार सवार तीन युवक राऊ की तरफ से तेजाजी नगर ब्रिज की तरफ आते समय डिवाइडर में जा घुसे। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह दब गई।
उसमें सवार तीनों युवक उसमें दब गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला और फिर अस्पताल पहुंचाया, जहां 30 वर्षीय अमन पिता वीरेंद्र उपाध्याय निवासी नागदेवता मंदिर के पास ग्वालियर और 40 वर्षीय अवधेश पिता श्रीनिवास निवासी ग्वालियर को डॉक्टरों ने मृत बता दिया। 31 वर्षीय प्रमीत पिता अनिलकुमार जैन का इलाज चल रहा है। अभी तक पुलिस को यह जानकारी लगी है कि तीनों युवक विजय नगर की एक होटल में आकर रुके थे। कल रात को तीनों किशनगंज क्षेत्र स्थित भगवती ढाबे पर खाना खाने गए थे। सुबह-सुबह लौटते समय हादसे का शिकार हुए। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि तीनों ग्वालियर से किस काम से इंदौर आए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved